Reliance Industries: मुकेश अंबानी को शुरुआत में पिता धीरूभाई अंबानी के जरिये इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. धीरूभाई अंबानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत सूत और मसालों के व्यापार से की. इसके बाद उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत की. आज यही रिलायंस देश और दुनिया में परचम लहरा रहा है.
Trending Photos
Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गिरकर 1300 रुपये के करीब ट्रेंड कर रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं. भारत और एशिया में दौलत के मामले में वह पहले पायदान पर हैं. 19 अप्रैल 1957 को जन्मे मुकेश धीरूभाई अंबानी की पहचान आज दुनियाभर में बड़े बिजनेसमैन के तौर पर है. रिफाइनरी और टेलीकॉम बिजनेस के जरिये अपना अलग मुकाम बनाने वाले मुकेश अंबानी ने अपने जीवन में काफी मेहनत की है. लेकिन क्या आपको पता है कि वह आज इतने अमीर कैसे बने?
मुकेश अंबानी आज एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. उन्होंने 1981 में उस समय अपने सफर की शुरुआत की जब उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में पिता धीरू भाई अंबानी की मदद करनी शुरू की. आरआईएल पहले से ही टेलीकॉम, रिटेल, पेट्रोकेमिकल और रिफाइनिंग सर्विस में थी. इसलिए इन क्षेत्रों के जरिये मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति में तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया. उनके नेतृत्व में आरआईएल ने लगातार नई ऊंचाई हासिल की.
कारोबार का विस्तार
समय के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरे सेक्टर में भी कदम रखा. जैसे एसईजेड डेवलपमेंट, कपड़ा, मनोरंजन (रिलायंस इरोज), सौर ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स और खुदरा व्यापार. मुकेश अंबानी के जरिये उठाया गया सबसे उल्लेखनीय कदम तब था जब उन्होंने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री की और रिलायंस जियो को लॉन्च किया. टेलीकॉम इंडस्ट्री में उनकी एंट्री ने इस सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनियों को हिलाकर रख दिया. रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के साथ ही मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गजों को भारी घाटा झेलने पर मजबूर कर दिया और वे एक-दूसरे के साथ मर्जर के लिए मजबूर हो गए.
आगे की सोच
मुकेश अंबानी की खासियत ये रही है कि वो आगे की सोच रखते हैं. उनका विजन हमेशा फ्यूचर के हिसाब से रहता है. ऐसे में जो लोग बाद में सोचते हैं वो मुकेश अंबानी पहले ही कर चुके होते हैं. मुकेश अंबानी की आगे की सोच ही उन्हें दूसरे से अलग बनाती है और इसलिए वो आज काफी अमीर है.
भारत के ग्राहकों की समझ
किसी भी कारोबार को चलाने के लिए ग्राहकों की काफी आवश्यकता रहती है. बिना ग्राहक कारोबार ज्यादा नहीं चल पाता है. वहीं मुकेश अंबानी को भारत के ग्राहकों की समझ है. उन्हें पता है कि आखिर भारत के ग्राहकों को क्या चाहिए और कैसे भारतीय ग्राहकों को आकर्षित किया जा सकता है. इसके बल पर उन्होंने एक मजबूत ग्राहक आधार बना रखा है.