Best Credit Card: लोग बिना सोचे-समझे कोई भी क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. हालांकि इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना बाद में करना पड़ सकता है. ऐसे में क्रेडिट लेते वक्त कुछ बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए. इससे क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदों और अपनी जरूरतों में सामंजस्य बैठाया जा सकता है.
Trending Photos
Credit Card Benefits: आज के दौर में लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी करते हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना लोगों को काफी सहूलियत भी प्रदान करता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोगों के लिए कई बार मुश्किल भी खड़ी कर देता है. अगर समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल न चुकाया जाए तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्यों करना है और कितनी जरूरत है, इसके बारे में जानना काफी जरूरी है. इसके लिए बेहतर है कि क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
बिना सोचे-समझें न लें क्रेडिट कार्ड
लोग बिना सोचे-समझे कोई भी क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. हालांकि इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना बाद में करना पड़ सकता है. ऐसे में क्रेडिट लेते वक्त कुछ बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए. इससे क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदों और अपनी जरूरतों में सामंजस्य बैठाया जा सकता है. ऐसे में इन सात सवालों को ध्यान में रखना चाहिए और इनके जैसे-जैसे जवाब मिले, उसी हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए.
7 Questions For Best Credit Card
- आपके विकल्प क्या हैं (विशेषकर यदि आप क्रेडिट के लिए नए हैं)?
- क्या आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड है?
- आप किस प्रकार का वैल्यू बैक चाहते हैं- रिवार्ड, कैशबैक या एयर मील?
- आप किस प्रकार की खरीदारी पर हाईएस्ट वैल्यू वापस चाहते हैं?
- क्या आप किसी खास एयरलाइन, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म या ब्रांड के पक्ष में हैं?
- यदि क्रेडिट कार्ड आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप फायदों के सही सेट के साथ आता है तो क्या आप वार्षिक शुल्क के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करने के इच्छुक होंगे?
- क्या आप बहुत अधिक खर्च करते हैं और शुल्क माफी या अन्य लाभ हासिल करने के लिए खर्च सीमा को पूरा करने में सक्षम होंगे?
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं