ITR फाइल‍िंग पर आधी रात को आया बड़ा अपडेट, परेशान यूजर्स ने पूछा 4200 करोड़ में ये बनी?
Advertisement
trendingNow12362591

ITR फाइल‍िंग पर आधी रात को आया बड़ा अपडेट, परेशान यूजर्स ने पूछा 4200 करोड़ में ये बनी?

ITR Filing Update: इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल करने वाले यूजर्स का आंकड़ा 31 जुलाई की रात तक 7 करोड़ को पार कर गया. प‍िछले साल यही आंकड़ा 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ था. इस बार आख‍िरी द‍िन 50 लाख यूजर्स ने आईटीआर फाइल क‍िया है.

ITR फाइल‍िंग पर आधी रात को आया बड़ा अपडेट, परेशान यूजर्स ने पूछा 4200 करोड़ में ये बनी?

ITR Deadline: फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 का इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (ITR) फाइल करने की लास्‍ट डेट कल न‍िकल गई है. आज से आप पेनाल्‍टी के साथ आईटीआर फाइल कर पाएंगे. लास्‍ट टाइम तक लोग आईटीआर फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग करते रहे. इस पर व‍िभाग की तरफ से क‍िसी तरह का अपडेट जारी नहीं क‍िया गया. बुधवार रात इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने शाम 7 बजे तक के र‍िटर्न से जुड़ा अपडेट जारी क‍िया गया. व‍िभाग की तरफ से की गई एक्‍स पोस्‍ट में बताया गया क‍ि 31 जुलाई की शाम 7 बजे तक 7 करोड़ से ज्‍यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल क‍िये जा चुके हैं.

7 करोड़ के पार न‍िकला आईटीआर फाइल‍िंग का आंकड़ा!

व‍िभाग ने बताया क‍ि इनमें से 50 लाख से ज्‍यादा आईटीआर शाम 7 बजे तक दाखिल किए गए हैं. सोशल मीड‍िया यूजर के कमेंट देखने से पता चल रहा है क‍ि यूजर देर रात तक आईटीआर फाइल करने की कोश‍िश में लगे रहे. इससे उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इस बार आईटीआर फाइल करने वालों का आंकड़ा 31 जुलाई तक 7 करोड़ के पार है. हालांक‍ि इसका कोई आध‍िकार‍िक आंकड़ा सामने नहीं आया है. व‍िभाग ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा क‍ि आईटीआर फाइल करने, टैक्स देने और दूसरे जुड़े कामों में मदद के लिए हमारी हेल्पडेस्क 24 घंटे काम कर रही है. हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स मीट‍िंग और ट्विटर / एक्स पर आपकी मदद कर रहे हैं.

प‍िछले साल 6.77 करोड़ ने ITR फाइल क‍िया
व‍िभाग ने पोस्‍ट में ल‍िखा क‍ि हम टैक्स देने वालों और टैक्स जानकारों का शुक्रिया अदा करते हैं कि आपने हमें ये मुकाम हासिल करने में मदद की. साथ ही उन सभी से गुजार‍िश करते हैं जिन्होंने अभी तक साल 2023-24 का आईटीआर फाइल नहीं क‍िया है, वो जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें. इससे पहले व‍ित्‍तीय वर्ष में 31 जुलाई 2023 तक 6.77 करोड़ टैक्‍सपेयर्स ने आईटीआर फाइल क‍िये थे. आख‍िरी द‍िन यानी 31 जुलाई 2023 को 64.33 लाख से ज्‍यादा आईटीआर फाइल क‍िये गए थे. जो यूजर्स तमाम कोश‍िश के बाद भी लास्‍ट टाइम तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाए उनका गुस्‍सा सोशल मीड‍िया पर साफ देखा जा सकता था.

परेशान यूजर्स ने इंफोस‍िस को टैग क‍िया
परेशान यूजर्स में से कुछ ने तो इनकम टैक्स पोर्टल बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को टैग कर द‍िया. चार्टर्ड अकाउंटेंट निकिता कोलते गोरे ने एक्स पर की गई पोस्‍ट के साथ इनकम टैक्स विभाग और इंफोसिस को टैग किया. उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि आईटीआर फाइल करने के आखिरी दिन भी पोर्टल लगातार लोडिंग की समस्या की वजह से काम नहीं कर रहा है. मैं गुजार‍िश करती हूं क‍ि आप कल से पोर्टल में सुधार शुरू करें और अगले साल टैक्स देने वालों को आसानी से काम करने का मौका दें.

यह भी पढ़ें: क्या ITR फाइल करने की बढ़ाई जा सकती है डेडलाइन, 31 जुलाई की जगह क्या होगी आखिरी डेट?

इंफोसिस ने इसी के लि‍ए ल‍िये 4200 करोड़?
इससे पहले सीए अनंत शेखसराय ने एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि मैं प‍िछले तीन द‍िन से अपना प‍िछले साल का आईटीआर डाउनलोड करने का प्रयास कर रहा हूं. लेक‍िन यह हमेशा 'Something Went Wrong' का मैसेज शो कर रहा है. इंफोसिस को इस पोर्टल को बनाने के ल‍िए 4200 करोड़ रुपये देकर गलत क‍िया है.

आपको बता दें समय से आईटीआर फाइल करना कानूनी बाध्यता है. अगर कोई तय समयसीमा के अंदर अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता तो उस पर आयकर विभाग की तरफ से जुर्माना लगाया जा सकता है. यह जुर्माना आपकी इनकम, क‍ितनी देरी हुई इस पर निर्भर करता है.

Trending news