Indian Railways: होली पर जाना है घर तो टिकट के लिए न हों परेशान, झट से मिलेगी कंफर्म सीट; IRCTC ने बताया तरीका
Advertisement
trendingNow11124307

Indian Railways: होली पर जाना है घर तो टिकट के लिए न हों परेशान, झट से मिलेगी कंफर्म सीट; IRCTC ने बताया तरीका

Indian Railways: अगर आपको होली पर घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे आपके लिए जबरदस्त सुविधा लेकर आया है जिससे आपको झटके में कंफर्म सीट मिल जाएगी. आईआरसीटीसी ने इसका तरीका बताया है, आइए जानते हैं. 

Indian Railways Latest News

नई दिल्ली: IRCTC Tatkal Ticket App: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. त्योहार का मौसम चल रहा है, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घर या रिश्तेदारों के घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि ट्रेनों में होली के चलते भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. लेकिन अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे आपके लिए जबरदस्त सुविधा लाया है, जिससे आपको झटके में कंफर्म टिकट मिल जाएगी.

  1. तत्काल टिकट’ बुकिंग के लिए रेलवे का जबरदस्त ऐप
  2. IRCTC ने बताया टिकट बुकिंग का तरीका 
  3. कंफर्म टिकट के लिए इस ऐप से करें बुकिंग
  4.  

दरअसल, इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद है. इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 

अब कंफर्म टिकट में नहीं होगी दिक्कत 

रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है. ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. लेकिन रेलवे के इस ऐप से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से 'कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल 50 तो डीजल हुआ 75 रुपये महंगा, इंडियन ऑयल ने कहा- यूक्रेन वॉर का असर

ऐप से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे  

- रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी मिलती है.
- इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं.
- इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी.
- इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- LIC का सुपरहिट प्लान! सिर्फ 4 साल तक देना होगा प्रीमियम, मिलेगा 1 करोड़ रुपये का फायदा

टिकट बुक करने का समय

इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं.
इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.
ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है.
इस एप का नाम कंफर्म टिकट रखा गया है.
​इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं.  

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news