Money Order: विदेश से भारत को मिला सबसे ज्यादा मनीऑर्डर, WHO की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11266940

Money Order: विदेश से भारत को मिला सबसे ज्यादा मनीऑर्डर, WHO की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

India Tops in Receiving Money Order: WHO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को साल 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले और इस मामले में वो शीर्ष पर रहा है. वहीं सबसे ज्यादा मनीऑर्डर भेजने वालों में अमेरिका पहले नंबर पर है.

Money Order: विदेश से भारत को मिला सबसे ज्यादा मनीऑर्डर, WHO की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

India Tops in Receiving Money Order: आजकल डिजिटल बैंकिंग का जमाना है. चंद सेकंड में पैसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किए जा सकते हैं. लेकिन ऐसे वक्त में भी भारत में मनीऑर्डर से पैसे भेजने का दौर जारी है. हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत को साल 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले और इस मामले में वो शीर्ष पर रहा है.

मनीऑर्डर लेने वालों में भारत पहले नंबर पर

WHO की शरणार्थियों और प्रवासियों पर पहली रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आज दुनिया में प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति यानी करीब एक अरब प्रवासी है. इसमें कहा गया है कि डॉलर के रूप में विदेशों से मनीऑर्डर प्राप्त करने में शीर्ष पांच देश भारत, चीन, मेक्सिको, फिलिपीन और मिस्र हैं.

भारत के बाद चीन और मेक्सिको का नंबर

रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में 87 अरब डॉलर प्राप्त करने के साथ भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर है. वहीं चीन और मेक्सिको ने 53 अरब डॉलर, फिलीपीन ने 36 अरब डॉलर तथा मिस्र ने 33 अरब डॉलर प्राप्त किए.

अमेरिका से भेजा गया सबसे ज्यादा मनीऑर्डर

अगर सोर्स की बात की जाए, तो अमेरिका मनीऑर्डर का सबसे बड़ा सोर्स रहा, उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड का स्थान रहा. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस साल भी मनीऑर्डर बेहतर रहने की उम्मीद है, लेकिन कोविड-19 संकट के कारण चुनौतियां भी हैं.’ इसमें कहा गया है कि मनीऑर्डर पलायन करने वाले प्रवासियों के साथ-साथ उनके परिवार और मित्रों के लिये एक जरूरी और सकारात्मक आर्थिक परिणाम है, जो उनसे दूर स्वदेश में होते हैं.

(इनपुट- भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news