Indian Railways: रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए साल की सबसे बड़ी खबर, रेल मंत्री के प्‍लान पर खुश हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11652084

Indian Railways: रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए साल की सबसे बड़ी खबर, रेल मंत्री के प्‍लान पर खुश हो जाएंगे आप

Ashwini Vaishnaw: हाई स्पीड ट्रेन के परीक्षण में यह एक और कदम है. ट्रैक का परीक्षण करने के साथ ही रेलवे संभावित निवेशकों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम होगा. आपको बता दें मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर काम हो रहा है.

Indian Railways: रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए साल की सबसे बड़ी खबर, रेल मंत्री के प्‍लान पर खुश हो जाएंगे आप

High Speed Train: अगर आप भी अक्‍सर रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. रेलवे की तरफ सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत के सफल संचालन के बाद हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. बुलेट ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे कई नए आयाम स्‍थाप‍ित करने की कोश‍िश कर रहा है. बताया जा रहा है क‍ि आने वाले समय में रेलवे 300 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है.

200 किमी प्रति घंटा से ज्‍यादा की रफ्तार

रेलवे की तरफ से एक हाई-स्पीड ट्रेन टेस्टिंग ट्रैक बनाया जा रहा है. इस ट्रैक पर ट्रेनें 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्‍यादा की रफ्तार से चल सकेंगी. रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों को दी जा रही सहूल‍ियत में यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है. रेलवे की तरफ से राजस्थान के जोधपुर में गुढ़ा-ठथाना मिठरी के बीच 59 किमी लंबे हाई-स्पीड ट्रेन टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है. ट्रैक को सेफ्टी और बेहतर परफारमेंस के ल‍िए हाई-स्पीड ट्रेनों की टेस्‍ट‍िंग के ल‍िए ड‍िजाइन क‍िया गया है.

बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर काम हो रहा
यह ट्रैक अलग-अलग मौसम में भी ट्रेनों के ल‍िए अनुकूल रहेगा. रेलवे की तरफ से बुनियादी ढांचे और सर्व‍िस को बेहतर करने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िया जा रहा है. हाई स्पीड ट्रेन के परीक्षण में यह एक और कदम है. ट्रैक का परीक्षण करने के साथ ही रेलवे संभावित निवेशकों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम होगा. आपको बता दें मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर काम हो रहा है.

रेलवे का हाई स्‍पीड टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग सफल रहा तो आने वाले समय में इस पर तेजी से काम क‍िये जाने की उम्‍मीद है. दिसंबर 2023 तक हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक के पहले चरण को पूरा करने की तैयारी है. 59.5 किमी लंबे इस वेस्‍टर्न रेलवे की तरफ से तैयार क‍िया गया है. इस ट्रैक पर ट्रेन को 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news