Indian Railways: IRCTC ने बदले टिकट बुकिंग के नियम! बस करें ये एक काम, आपको होगा बड़ा फायदा
Advertisement
trendingNow11128513

Indian Railways: IRCTC ने बदले टिकट बुकिंग के नियम! बस करें ये एक काम, आपको होगा बड़ा फायदा

IRCTC Account से पहले एक महीने में अधिकतम 6 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अब आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं. जानें नया नियम.

Indian Railways Latest News

नई दिल्ली: Aadhaar Linking with IRCTC: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से टिकट बुक करने वालों के लिए अब नियमों में बदलाव किया गया है. नए निया के अनुसार, अब आप एक महीने में पहले से ज्यादा टिकट बुक कर सकते हैं. अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Link With IRCTC) को आईआरसीटीसी (IRCTC New Rule) से लिंक कर फायदा पा सकते हैं. आइए जानते हैं नए नियम के बारे में. 

  1. अब बदल गए टिकट बुकिंग के नियम
  2. IRCTC से अपने आधार को करें लिंक
  3. टिकट बुकिंग में होगा बड़ा फायदा

अब बदल गए टिकट बुकिंग के नियम

दरअसल, अब तक आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) से एक महीने में अधिकतम 6 ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता था, लेकिन अब आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि IRCTC अकाउंट से आधार को लिंक करना आसान है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस महीने सैलरी के साथ मिलेगा 38,692 रुपये का एरियर

ऐसे करें आधार से लिंक

1. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट  irctc.co.in पर जाएं.
2. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें.
3. अब होम पेज पर दिख रहे ' My Account section' पर जाकर 'Aadhaar KYC' पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और 'Send OTP' पर क्लिक करें.
5. अब आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें.
6. आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे 'Verify' पर क्लिक करें.
7. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है.

प्रोफाइल का आधार से वैरिफाई होना जरूरी

टिकट बुक करने के लिए एक पैसेंजर का प्रोफाइल आधार से वैरिफाई होना बहुत जरूरी है. मास्टर लिस्ट के अंतर्गत 'My Profile' टैब में दिया गया है. टिकट बुकिंग से पहले यहां पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड डिटेल देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट कर लें.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news