Trending Photos
नई दिल्ली: Indian Railways New Rules: रेल से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करते समय कुछ खास कोड का ध्यान रखना होगा वरना आपको दिक्कत हो सकती है. इंडियन रेलवे (Indian Railways New Rule) ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, रेलवे ने की ट्रेनों में नए तरह के कोच की शुरुआत की है. इस कोड के जरिए अब पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
गौरतलब है कि रेलवे कई एक्स्ट्रा कोच की शुरुआत करने वाला है. इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्लास भी शामिल है. आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे. अभी तक इकोनॉमी क्लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है.
दरअसल, टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है. विस्टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं. इन कोच की छत भी शीशे की होगी. aisरेलवे लगभग हर राज्य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा. फिलहाल ये विस्टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है.
VIDEO
इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है. इसके तहत थर्ड एसी क्लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा और कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है. आइए जानते हैं किस कोच का बुकिंग कोड क्या है.
कोच क्लास बुकिंग कोड कोच कोड
विस्टाडोम V.S. AC DV
स्लीपर S.L. S
एसी चेयरकार C.C C
थर्ड एसी 3A B
एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M
सेकेंड एसी 2A A
गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G
गरीब रथ चेयरकार CC J
फर्स्ट एसी 1A H
एग्जीक्युटिव क्लास E.C E
अनूभुति क्लास E.A K
फर्स्ट क्लास F.C F
विस्टाडोम एसी E.V E.V
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV