Indian Railways: दुर्गा पूजा पर घर जाने वालों की बल्ले-बल्ले! रेलवे करने जा रहा बड़ा काम, ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट
Advertisement
trendingNow11351643

Indian Railways: दुर्गा पूजा पर घर जाने वालों की बल्ले-बल्ले! रेलवे करने जा रहा बड़ा काम, ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट

Indian Railways Durga Puja 2022: रेलवे की ओर से देश के करोड़ों यात्रियों को तोहफा दिया गया है, जिसके बाद आपको दुर्गा पूजा भी ट्रेन में आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी. 

Indian Railways: दुर्गा पूजा पर घर जाने वालों की बल्ले-बल्ले! रेलवे करने जा रहा बड़ा काम, ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट

Indian Railways Update: अगर आपका भी त्योहारी सीजन (Festive Season 2022) में ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो आपके लिए गुड न्यूज है. रेलवे (Railway News) की ओर से देश के करोड़ों यात्रियों को तोहफा दिया गया है, जिसके बाद आपको दुर्गा पूजा भी ट्रेन में आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी. रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. 

यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे ने कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर और झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं से कोलकाता रूट पर जाने वाले लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 

ट्रेन नंबर 82315
आपको बता दें रेलवे ने ट्रेन नंबर 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 1 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 82316
वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 82316 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 2 अक्टूबर को को 20.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 03169
रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 03169 भी चलाने का फैसला लिया है. कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी और पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. 

ट्रेन नंबर 03170
इसके अलावा वापसी में यात्रियों को 03170 में सफर करना होगा. यह ट्रेन हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी. यह ट्रेन हरिद्वार से 20.30 बजे खुलेगी और सोमवार को पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 03125
इसके अलावा ट्रेन नंबर 03125 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा.  4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से 14.00 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 03126
इसके अलावा रेलवे 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सभी बुधवार को चलाएगा. यह ट्रेन अजमेर से 22.00 बजे खुलेगी और गुरुवार को पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news