IRCTC: रेलवे की तरफ से जिन रूट पर नई वंदे भारत को चलाया गया है, वहां यात्रियों को सफर करने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा. सरकार की योजना यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से 15 अगस्त 2023 तक 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की है.
Trending Photos
Indian Railways New Train: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार काम किया जा रहा है. पिछले करीब डेढ़ महीने में ही तीन सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. जिन रूट पर नई वंदे भारत को चलाया गया है, वहां पर यात्रियों को अब सफर करने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा. इसके अलावा सरकार की योजना यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से 15 अगस्त 2023 तक 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की है.
ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू की गई
यात्री सुविधा की इसी कड़ी में अब वेस्टर्न रेलवे वलसाड और वडनगर स्टेशन के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चला रही है. इस ट्रेन को यात्रियों के लिए 3 नवंबर से शुरू किया जाएगा. 2 नवंबर से इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. शेड्यूल के अनुसार ट्रेन संख्या 09015 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट स्पेशल वलसाड से 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:45 बजे वडनगर पहुंच जाएगी.
रात में 00.55 बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी
इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09016 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल वडनगर से शाम को 17.20 बजे चलेगी. यह ट्रेन रात में 00.55 बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 नवंबर, 2022 से नियमित तौर पर चलेगी. ट्रेन नंबर 19009 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोजाना वलसाड से 5.45 बजे चलेगी और उसी दिन 12.45 बजे वडनगर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 19010 वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस वडनगर से हर दिन शाम को 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 00.35 बजे वलसाड पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर केपिटल और महेसाणा स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन में एसी चेयरकार, चेयरकार और सेकेंड क्लॉस के सामान्य डिब्बे होंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर