फ्लाइट की तरह ट्रेनों में भी होंगी 'ट्रेन होस्टेस', इन रेलगाड़ियों में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
Advertisement
trendingNow11044766

फ्लाइट की तरह ट्रेनों में भी होंगी 'ट्रेन होस्टेस', इन रेलगाड़ियों में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

Indian Railways Train Hostess: भारतीय रेलवे एयरलाइंस को टक्कर देने की तैयारी में है. बहुत जल्द फ्लाइट्स की तर्ज पर ट्रेनों में भी ट्रेन होस्टेज (Train Hostess) होंगी. साथ ही अब ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना मुहैया कराया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. अगर आपने कभी फ्लाइट में सफर किया है तो आपको पता होगा कि वहां लोगों की सुविधा के लिए एयर होस्टेज (Air Hostess) होती हैं. लेकिन अब भारतीय रेलवे भी एयरलाइंस को टक्कर देने की तैयारी में है. बहुत जल्द फ्लाइट्स की तर्ज पर ट्रेनों में भी ट्रेन होस्टेज (Train Hostess) होंगी. इसके अलावा रेलवे ट्रेन में कई बेहतरीन सुविधाएं देने जा रहा है. साथ ही अब ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना मुहैया कराया जाएगा.

  1. ट्रेनों में होंगी ट्रेन होस्टेज 
  2. केवल इन ट्रेनों में शुरू होगी सर्विस
  3. ट्रेन में मिलेगा घर जैसा खाना

इन ट्रेनों में शुरू होगी ये सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे जल्दी ही प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस (Train Hostess) सर्विस शुरू करेगा. शुरूआती तौर पर ये सर्विस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी. राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) जैसी लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में फिलहाल ये सर्विस नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Loan Offer: SBI घर बैठे दे रहा है लोन, अब नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर

पुरुषों को भी बनाया जाएगा ट्रेन होस्टेज

जानकारी के अनुसार, ट्रेन होस्टेस के तौर पर केवल महिलाओं की भर्ती नहीं होगी, बल्कि इसके लिए पुरुष भी सलेक्ट किए जाएंगे. ये ट्रेन होस्टेस सिर्फ दिन के दौरान ही सर्विस देंगे.  रात के समय इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, ये होस्टेस उसी तरह प्रोफेशनल होंगे, जैसे विमानों में एयर होस्टेस होते हैं. इसके लिए सभी ट्रेन होस्टेस को रेलवे की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

कम समय में यात्रा करने वाली ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

IRCTC के अधिकारी ने बताया कि प्रीमियम ट्रेनों में होस्टेस की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है, जो यात्रियों को बैठने-उतरने में मदद करेंगे और खाने-पीने की चीजें उनकी सीट पर पहुंचाएंगे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक डिब्बे में ट्रेन होस्टेस के रूप में एक महिला और एक पुरुष की तैनाती करने का प्लान है. जो प्रीमियम ट्रेनें 12 से 18 घंटे में अपना सफर पूरा कर लेती हैं, केवल उन्हीं ट्रेनों में ही ट्रेन होस्टेस की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: केवल 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये शानदार 8 बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

घर जैसा मिलेगा खाना

बता दें, फिलहाल भारतीय रेलवे करीब 25 प्रीमियम ट्रेनें चलाता है, जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, एक तेजस एक्सप्रेस और दो वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. बेहतर यात्री सुविधा के लिए हाल ही में रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया था, जिसके तहत इन ट्रेनों में पैक उत्पादों के बजाय ताजा पका हुआ भोजन भी परोसा जाएगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news