देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बदले नियम, किसी काम को करने से पहले समय की कर लें जांच
Advertisement
trendingNow1902919

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बदले नियम, किसी काम को करने से पहले समय की कर लें जांच

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक ग्राहक बहुत जरूरी काम के लिए ही ब्रांच जाएं. साथ, ही वे 31 मई तक सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच ही ब्रांच में पहुंचे क्योंकि 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हालांकि बैंकिंग सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध हैं. इस बीच देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bnak of India) ने अपनी सेवाओं को लेकर कुछ बदलाव किया है. एसबीआई ने अब ब्रांच खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया है. साथ ही, बैंक अब चुनिंदा काम ही करेगा. सामान्य काम अभी नहीं होंगे.

बहुत जरूरी काम हो, तभी जाएं बैंक

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक ग्राहक बहुत जरूरी काम के लिए ही ब्रांच जाएं. साथ, ही वे 31 मई तक सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच ही ब्रांच में पहुंचे क्योंकि बैंक शाखा 2 बजे तक बंद हो जाएंगे.

 

बैंक खुलने का समय बदला

SBI की ब्रांच अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी. साथी ही, नए नोटिफिकेशन में साफ तौर से कहा गया है बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ सदस्यों के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में कार्यरत रहेंगे.

बिना मास्क के बैंक में नहीं मिलेगी एंट्री

बैंक शाखा में जाने वाले ग्राहक मास्क लगाकर जरूर आएं वरना उन्हें एंट्री करने नहीं दी जाएगी. यही नहीं, अब एसबीआईBय की ओर से जारी Twitter पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक में अब सिर्फ 4 काम ही होंगे.

(1) कैश जमा करना और निकालना

(2) चेक से जुड़े काम

(3) डीडी यानी डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT से जुड़े काम

(4) गवर्मेंट चालान 

बैंक की फोन सर्विस का करें इस्तेमाल

ग्राहक उठा सकते है SBI फोन बैंकिंग सर्विस का फायदा

SBI फोन बैंकिंग के लिए के पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद पासवर्ड बनाना होता है, ग्राहक संपर्क केंद्र के माध्यम से फोन पर नीचे दी गई सर्विस का फायदा उठा सकते है

Trending news