लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, उड़ान भरने से पहले ही रोका
Advertisement

लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, उड़ान भरने से पहले ही रोका

इंडिगो (Indigo) के मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया. सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस धमकी को गंभीरता से लिया जिसके बाद विमान को एक खाली स्थान पर ले जाया गया.

लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, उड़ान भरने से पहले ही रोका

मुंबई : इंडिगो (Indigo) के मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया. सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस धमकी को गंभीरता से लिया जिसके बाद विमान को एक खाली स्थान पर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को ‘सुरक्षित’ घोषित कर दिया. इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर उड़नी थी फ्लाइट
विमान को सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करना था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया, 'गो एयर फ्लाइट G8 329 से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री T1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर गई और वहां बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 3612 में बम है.'

हवाई अड्डा पुलिस थाने में की पूछताछ
सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाई और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए 'खतरा' हैं. इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए. सूत्र ने कहा, 'सीआईएसएफ के सहायक कमांडर के कार्यालय में बीटीएसी की बैठक बुलायी गई जिसमें धमकी को विशिष्ट बताया.'

Trending news