अगर आप Indigo की फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो वेब चेक-इन (web check-in) करके ही जाएं, क्योंकि काउंटर चेक-इन के लिए अब आपको पैसे चुकाने होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप Indigo की फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो वेब चेक-इन (web check-in) करके ही जाएं, क्योंकि काउंटर चेक-इन के लिए अब आपको पैसे चुकाने होंगे. भारत के हवाई यातायात इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई एयरलाइन चेक-इन के पैसे लेगी.
इस कदम के जरिए Indigo का मकसद यात्रियों को वेब-चेकइन के लिए बढ़ावा देना है. एयरलाइन उन यात्रियों से अब 100 रुपये सर्विस चार्ज वसूल रही है, जो एयरपोर्ट पहुंचकर काउंटर चेक-इन करा रहे हैं. आपको बता दें कि विमानन मंत्रालय (Aviation Ministry) ने मई में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हवाई यात्रियों के लिये वेब चेक-इन अनिवार्य कर दिया था, ताकि लोगों को हवाई अड्डों पर चीजों को छूना न पड़े.
काउंटर चेक-इन पर 100 रुपये का सर्विस चार्ज 17 अक्टूबर 2020 से लागू हो चुका है. Indigo की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हम यात्रियों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हमारी वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर वेब चेक-इन कराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हवाई अड्डे पर चेक-इन कराने के लिये 17 अक्टूबर 2020 से 100 रुपये सेवा शुल्क वसूला जाएगा.
अगर आपको नहीं पता कि काउंटर चेक इन की जगह वेब चेक इन कैसे करते हैं तो हम आपको बताते हैं. सिर्फ 2 मिनट के अंदर आप चेक इन कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आप जिस एयरलाइन से सफर करने वाले हैं उसकी वेबसाइट पर जाएं, जैसे अगर आपने Indigo का टिकट लिया है तो आप https://www.goindigo.in/ पर जाएं
2. इसमें आपको ऊपर की तरफ एक 'book' का विकल्प दिखेगा, जिस पर माउस ले जाते ही आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे, उसमें एस आपको 'web check in' पर क्लिक करें
3. यहां पर आपको अपना 'booking reference/PNR' लिखना होगा, फिर ईमेल या अपना नाम लिखना होगा, फिर 'check in' पर क्लिक करें.
4. आपके सामने आपके टिकट की जानकारी खुल जाएगी जिसमें आपका नाम और सीट नंबर लिखा होगा, आप फिर से 'check in' पर क्लिक करें.
5. आगे के पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और उम्र दर्ज करनी होगा. साथ ही आपको जहां जाना है वहां का पता और पिन कोड डालना होगा
6. नीचे एक Declaration form खुलेगा, इस पर टिक कर दीजिए और 'agree and continue' पर क्लिक करके आगे बढ़ें
7. आपके सामने आपका Boarding pass खुल जाएगा, इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए.
8. यहीं से आप बैंगेज चेक इन भी कर सकते हैं, 'add baggage now' का विकल्प दिखेगा, उस पर क्किल करें.
9. 'Generate bag tag' पर क्किल करें और tag जेनरेट हो जाएगा, जिसे आप अपने बैगेज के साथ चिपका दें
10. आपको बता दें कि आप अपना साथ 20 किलो का हैंड बैगेज विमान के अंदर अपने साथ लेकर जा सकते हैं.
. वेब चेक इन में काफी समय बच जाता है, काउंटर चेक इन में आपका कम से कम 30 मिनट वक्त बर्बाद होता है
. आपको एयरलाइन काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ता, घर या ऑफिस में बैठे बैठे आप चेक इन कर सकते हैं
. कोरोना संकट को देखते हुए वेब चेक इन सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर है, क्योंकि आप भीड़ से बच जाते हैं
. वेब चेक इन के जरिए आप अपनी मनपसंद सीट को चुन सकते हैं
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर खोलिए FD, ICICI बैंक की नई पहल, जानिए कैसे करेगा काम
VIDEO