औद्योगिक वृद्धि दर 5 माह के निम्नतम स्तर पर, मार्च में रही 2.1%
Advertisement

औद्योगिक वृद्धि दर 5 माह के निम्नतम स्तर पर, मार्च में रही 2.1%

औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर मार्च में घटकर पांच महीने के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि, इस महीने में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ीं तथा पूंजीगत सामान बनाने वाले उद्योगों के कारोबार की रफ्तार बढी। मार्च, 2014 में औद्योगिक उत्पादन आधा फीसद घटा था।

औद्योगिक वृद्धि दर 5 माह के निम्नतम स्तर पर, मार्च में रही 2.1%

नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर मार्च में घटकर पांच महीने के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि, इस महीने में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ीं तथा पूंजीगत सामान बनाने वाले उद्योगों के कारोबार की रफ्तार बढी। मार्च, 2014 में औद्योगिक उत्पादन आधा फीसद घटा था।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही है, जबकि 2013-14 में इसमें 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस बीच, फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े को संशोधित कर 4.86 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले प्रारंभिक अनुमान में इसे पांच प्रतिशत बताया गया था।

अक्टूबर, 2014 में औद्योगिक उत्पादन 2.7 प्रतिशत घटा था। नवंबर में इसमें 5.2 प्रतिशत, दिसंबर में 3.56 प्रतिशत तथा जनवरी में 2.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। कुल औद्योगिक उत्पादन में 75 फीसद का योगदान रखने वाला विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर मार्च में 2.2 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी महीने में इसमें 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

मांग का संकेत देने वाले पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन मार्च में 7.6 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले इसी महीने में इसमें 11.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

 

Trending news