इंफोस‍िस को झटका, Income Tax से म‍िला 341 करोड़ का नोट‍िस; आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12184967

इंफोस‍िस को झटका, Income Tax से म‍िला 341 करोड़ का नोट‍िस; आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

Infosys Share Price: कंपनी की तरफ से सोमवार को इस बारे में एक एक्‍सचेंज फाइल‍िंग में जानकारी दी गई क‍ि इंफोस‍िस ल‍िमि‍टेड को 31 मार्च, 2024 को इनकम टैक्‍स व‍िभाग से असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्‍स संबंधी नोटिस मिला है.

इंफोस‍िस को झटका, Income Tax से म‍िला 341 करोड़ का नोट‍िस; आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

Income Tax Notice To Infosys: द‍िग्‍गज सॉफ्टवेयर सर्व‍िस प्रोवाइडर कंपनी इंफोस‍िस (Infosys) को आयकर व‍िभाग से झटका लगा है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट से असेसमेंट ईयर 2020-21 (AY 2020-21) के लिए 341 करोड़ रुपये के टैक्‍स की मांग को लेकर नोट‍िस म‍िला है. कंपनी की तरफ से कहा गया क‍ि वह 31 मार्च, 2024 को पूरी होने वाली तिमाही और फाइनेंश‍ियल ईयर के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है. इंफोस‍िस की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने को लेकर व‍िचार कर रही है.

15 करोड़ रुपये के रिफंड का भी आदेश

कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को एक्‍सचेंज फाइल‍िंग में दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि ‘इंफोस‍िस ल‍िमि‍टेड को 31 मार्च, 2024 को इनकम टैक्‍स व‍िभाग से असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये के लिए टैक्‍स संबंधी नोटिस मिला है. इसके अलावा, इंफोस‍िस की एक सहयोगी कंपनी को टैक्‍स अथॉर‍िटी से असेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए 15 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश म‍िला है. यह आदेश इनकम टैक्‍स एक्‍ट, 1961 की अलग-अलग धाराओं के अनुसार हैं.

सरकारी बैंक को म‍िला था 564 करोड़ का नोट‍िस
बताया गया क‍ि क‍ि देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी को असेसमेंट ऑर्डर के अनुसार 2,763 करोड़ रुपये की टैक्‍स लायब‍िल‍िटी के साथ 6,329 करोड़ का का टैक्‍स रिफंड म‍िलना है. यह रिफंड, ब्याज सहित, 2007-08 से 2018-19 तक के असेसमेंट ईयर से जुड़ा है. इससे पहले आयकर व‍िभाग ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals Limited) को 100 करोड़ से ज्‍यादा का नोट‍िस द‍िया था. प‍िछले हफ्ते ही बैंक ऑफ इंड‍िया को 564 करोड़ रुपये का नोट‍िस म‍िला है.

शेयरों पर द‍िख सकता है असर
इंफोस‍िस को 341 करोड़ रुपये का इनकम टैक्‍स का नोट‍िस म‍िलने के बाद मंगलवार के कारोबार में कंपनी के शेयर पर असर द‍िख सकता है. सोमवार को बंद हुए कारोबारी सत्र के दौरान इंफोस‍िस के शेयर में 3 रुपये की मामूली ग‍िरावट देखी गई और यह 1495.80 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,731 रुपये और लो लेवल 1,215.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,33,950 करोड़ रुपये है.

Trending news