Infosys में पैसा लगाने वालों को हजारों करोड़ का झटका, 3 साल बाद आई इतनी बड़ी ग‍िरावट
Advertisement
trendingNow11656186

Infosys में पैसा लगाने वालों को हजारों करोड़ का झटका, 3 साल बाद आई इतनी बड़ी ग‍िरावट

Infosys Ltd: ग‍िरावट के साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये घट गया. इससे पहले, कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम उम्‍मीद से नीचे रहे थे.

Infosys में पैसा लगाने वालों को हजारों करोड़ का झटका, 3 साल बाद आई इतनी बड़ी ग‍िरावट

Share Market Tips: आईटी सेक्‍टर की द‍िग्‍गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के न‍िवेशकों को सोमवार को तगड़ा झटका लगा है. इंफोसिस का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 15 प्रतिशत टूट गया. मार्च 2020 के बाद कंपनी के शेयर में पहली बार इतनी बड़ी ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि बाद में शेयर में र‍िकवरी देखी गई. इस ग‍िरावट के साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये घट गया. इससे पहले, कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम उम्‍मीद से नीचे रहे थे.

ग‍िरकर 1219 रुपये पर आया शेयर

कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4-7 प्रतिशत की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है. बीएसई पर कंपनी का शेयर सोमवार को 1388.60 रुपये पर बंद के मुकाबले 1219 रुपये पर आ गया. इससे पहले कंपनी का शेयर 1249.75 रुपये पर खुला था. एनएसई पर यह शेयर 14.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया.

6,128 करोड़ रुपये पर पहुंचा नेट प्रॉफिट
इंफोसिस की तरफ से घोषित वित्तीय परिणामों के अनुसार उसका शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इंफोस‍िस का शेयर बीएसई पर सोमवार को 52 हफ्ते न‍िचले स्‍तर 1219 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,672.45 रुपये है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news