PF अकाउंट में आ गया है ब्याज, ऐसे 1 घंटे में निकाल सकते हैं पैसा; जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11012561

PF अकाउंट में आ गया है ब्याज, ऐसे 1 घंटे में निकाल सकते हैं पैसा; जानें पूरा प्रोसेस

PF Transfer Online: दिवाली से पहले PF अकाउंट में EPFO ब्याज ट्रांसफर कर रहा है. अगर आप दिवाली पर PF का पैसा निकालना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में दिवाली से पहले EPFO पीएफ का ब्याज ट्रांसफर कर रहा है. अगर आप त्योहार से पहले अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको PF एडवांस निकालने का तरीका बताने जा रहे हैं. बता दें, अब मेडिकल इमरजेंसी के समय 1 घंटे के भीतर PF का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.

  1. दिवाली से पहले PF अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा है ब्याज का पैसा
  2. FPFO अकाउंट से एडवांस में पैसा निकालने का ये है तरीका
  3. देश के करीब 6.5 करोड़ PF अकाउंट में आने लगे हैं पैसे 

कैसे निकालें PF से एडवांस रुपये?

अगर आप अपने FPFO अकाउंट से एडवांस में पैसा निकालना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

ये भी पढ़ें: Best Government Scheme: केवल 28 रुपये महीने करें जमा, मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा; जानिए डिटेल्स

  • सबसे पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और Online Advance Claim पर क्लिक करें.
  • इसे आप  unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉगइन करके भी कर सकते हैं.
  • online Service पर जाएं और Claim (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) पर क्लिक करें.
  • अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें और सत्यापित करें
  • Proceed for Online Claim पर क्लिक करें
  • ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)
  • अपने कारण का चुनाव करें. जितने रुपये ट्रांसफर करने हैं उन्हें दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें.
  • इस तरह आपका क्लेम फाइल हो गया. आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा.

PF अकाउंट में आने लगा है ब्याज

EPFO ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का ब्याज PF खाताधारों के खाते में डालना शुरू कर दिया है. देश के करीब 6.5 करोड़ PF अकाउंट में पैसे आने लगे हैं. ऐसे में सभी खाताधारक अपने पीएफ खाते को चेक कर रहे हैं कि उनके खाते में कितना PF का पैसा आया. गौरतलब है कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे चुकी थी. लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी. अब EPFO सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रही है.

ऐसे चेक करें ब्याज

EPFO में ब्याज पैसे चेक करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके खाते में ब्याज की राशि आई है या नहीं यह जांच करने के लिए कई तरीके हैं. वैसे तो, EPFO की तरफ से ब्याज ट्रांसफर करने की सूचना मैसेज करके हर ग्राहक को दी जाती है. लेकिन, आप खुद भी मैसेज भेज कर खाते में बैलेंस की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. आपको अपने मोबाइल फोन पर बस 'EPFOHO UAN ENG' टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा. मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं.

ये भी पढ़ें: इस धनतेरस-दिवाली पर सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है सोना, जानें खरीदने का तरीका

अगर आप अपने खाते की जानकारी हिंदी में लेना कहते हैं तो 'EPFOHO UAN HIN' लिखकर भेज सकते हैं. लेकिन खाताधारकों क यह ध्यान रखना होगा कि यह मैसेज उसी मोबाइल फोन से भेजें जिसका नंबर यूएएन में रजिस्टर्ड हो. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद आपको EPFO ​​की ओर से एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको अपने PF अकाउंट की डिटेल मिल जाएगी.

LIVE TV

Trending news