Stock Market Tips: शेयर बाजार की तरफ लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. लोग लगातार अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे हैं. इस बीच निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़ी काफी अहम बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
Share Market Update: शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले आठ महीने में ही एक करोड़ से ज्यादा निवेशकों ने एनएसई में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में शेयर बाजार से कई नए निवेशक भी जुड़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कुछ बेसिक बात का भी ध्यान रखना चाहिए, तभी लोगों को शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वो खास बात जो शेयर बाजार के पुराने और नए निवेशकों को ध्यान में रखनी चाहिए.
सस्ता या महंगा शेयर
शेयर बाजार में हर तरह का स्टॉक मौजूद है, जिनकी कीमत 1 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक भी है. ऐसे में लोग कई बार इस असमंजस में रहते हैं कि कीमत के लिहाज से सस्ता शेयर खरीदें या फिर महंगा शेयर खरीदें. इसको लेकर लोगों को काफी ध्यान देने की जरूरत है.
संभलकर करें इंवेस्टमेंट
दरअसल, जब भी शेयर खरीदें तो ध्यान रखें कि शेयर की जो कीमत है वो ओवर वैल्यू ना हो. कई बार शेयर अपनी वैल्यू से भी ज्यादा कीमत में ट्रेड कर रहा होता है. ऐसे में इस तरह के शेयर से बचना चाहिए. इसके साथ ही पेनी स्टॉक्स में भी काफी सोच-समझकर खरीदारी करनी चाहिए. पेनी स्टॉक्स काफी कम कीमत में शेयर बाजार में मौजूद रहते हैं. ये शेयर लोगों को अमीर भी बना सकते हैं और लोगों की सारी पूंजी भी खत्म कर सकते हैं. ऐसे में इन स्टॉक्स में संभलकर ही इंवेस्टमेंट करें.
इनका रखें ध्यान
वहीं जब भी कोई शेयर खरीदें तो कीमत के साथ ही ये भी देखें कि कंपनी का फंडामेंटल कैसा है, कंपनी के प्रमोटर विश्वसनीय है या नहीं, प्रमोटर पर कोई केस तो नहीं है और प्रमोटर की कंपनी में कितनी हिस्सेदारी है. साथ ही कंपनी की बैलेंसशीट पर भी गौर करें. कंपनी प्रॉफिट में है या लॉस में है और कंपनी का फ्यूचर कारोबार कैसा है... इन सब पर गौर करने के बाद और संतुष्ट होने के बाद ही किसी कंपनी के शेयर को इंवेस्टमेंट के लिए चुनना चाहिए.