भारत में 2015 में iPhone और BMW सबसे लोकप्रिय लक्जरी ब्रांड रहे
Advertisement
trendingNow1280246

भारत में 2015 में iPhone और BMW सबसे लोकप्रिय लक्जरी ब्रांड रहे

एप्पल के आईफोन का जलवा 2015 में भारत में भी कायम रहा। गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में भारत में लग्जरी ब्रांड के रूप में एप्पल का आईफोन सबसे टॉप ब्रांड के रूप में शुमार हुआ। गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट आप एक्सक्लूसिव रूप से ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

भारत में 2015 में iPhone और BMW सबसे लोकप्रिय लक्जरी ब्रांड रहे

नई दिल्ली: एप्पल के आईफोन का जलवा 2015 में भारत में भी कायम रहा। गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में भारत में लग्जरी ब्रांड के रूप में एप्पल का आईफोन सबसे टॉप ब्रांड के रूप में शुमार हुआ। गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट आप एक्सक्लूसिव रूप से ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 

एप्पल के आईफोन के बाद जो लग्जरी ब्रांड टॉप में शुमार हुए उनमें जगुआर, बीएमडब्ल्यू, लेम्बोर्गिनी आदि रहे। क्लॉदिंग लाइन ज़ारा गैर ऑटो लक्जरी ब्रांड के रूप में भारत में 2015 में सबसे टॉप पर शुमार हुआ। जबकि पूरी लिस्ट में मनीष मल्होत्रा इकलौते भारतीय ब्रांड रहे। गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन बतौर लग्जरी ब्रांड 32.61 GPM के साथ नंबर वन पर काबिज हुआ जबकि MacBook Air कंपनी सबसे निचले पायदान पर 6.54 GPM के साथ रही।  

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

Trending news