भारत में आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की बिक्री शुरू
Advertisement
trendingNow1235850

भारत में आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की बिक्री शुरू

एप्पल के नए स्मार्टफोन एप्पल आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी।

भारत में आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की बिक्री शुरू

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एप्पल के नए स्मार्टफोन एप्पल आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी। एप्पल के नए आईफोन 6 और 6 प्लस की भारत में बिक्री गुरुवार रात से शुरू हो गई। आईफोन-6 और 6 प्लस को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने रात 12 बजे का वक्त चुना। आईफोन-6 की कीमत 53,000 और आईफोन-6 प्लस की कीमत 62,000 रुपए रखी गई है।
एप्पल का नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए भारत में एप्पल स्टोर्स पर ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

एप्पल भारत के साथ साथ चीन में भी आईफोन लॉन्च कर रही है। एप्पल के नए फोन खरीदने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलोर समेत कई शहरों में बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं। भारत में इस फोन की जबर्दस्त मांग है लेकिन चीन के मुकाबले यह कुछ भी नहीं है। वहां अब तक दो करोड़ आईफोन की बुकिंग हो चुकी है।
 
iPhone6 और iPhone 6 Plus की खूबियां

-कैमरा 8 मेगा पिक्स्ल का
-ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की टेक्नोलॉजी
-कम लाइट में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी
-आईफोन 6 की डिस्प्ले 4.7 इंच की
-आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच
-हाई-स्क्रीन रेज़ोल्यूशन के लिए 'रेटिना एचडी' टेक्नॉलॉजी वाली स्क्रीन
-आईफोन्स फिंगर प्रिंट टच लॉक
-1.2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे जिनसे 720p रिकॉर्डिंग मुमकिन
-फोन 16, 64 और 128 जीबी ऑप्शंस के साथ
-दोनों आईफोन आईओएस 8 पर चलते हैं
-दोनों फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में

Trending news