सिगरेट के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ाएगी आईटीसी
Advertisement
trendingNow1250719

सिगरेट के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ाएगी आईटीसी

विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी जल्द अपने सिगरेट ब्रांड क्लासिक व गोल्ड फ्लैक आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है। बजट 2015-16 में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।

नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी जल्द अपने सिगरेट ब्रांड क्लासिक व गोल्ड फ्लैक आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है। बजट 2015-16 में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि गोल्ड फ्लैक रेगुलर के दस सिगरेट के पैकेट का दाम 15 प्रतिशत बढ़ाकर 78 रुपये किया जाएगा। अभी यह 68 रुपये है। इसी तरह नेवी कट के दस सिगरेट के पैकेट का दाम 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 70 से 78 रुपये होगा। आईटीसी देश की सबसे बड़ी सिगरेट विनिर्माता है। आईटीसी की संशोधित मूल्य की सिगरेट संभवत: अगले सप्ताह बाजार में आएंगी।

सूत्रों ने कहा कि इसी तरह क्लासिक के 20 सिगरेट के पैकेट का दाम 15 प्रतिशत बढ़ाकर 218 रुपए किया जाएगा, जो अभी 190 रुपये है। इंडिया किंग्स के 20 सिगरेट का दाम 14 प्रतिशत बढ़ाकर 220 से 250 रुपये किया जाएगा। इस बारे में संपर्क किए जाने पर आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि हम भविष्य की मूल्य रणनीति के बारे में संकेत नहीं देते।

Trending news