Gold: सोने के गहने हैं तो इस अपडेट को न करना इग्नोर, जून के बाद नहीं बेच पाएंगे ये गोल्ड ज्वैलरी
Gold Price in India: सरकार ने करीब 16,000 जौहरियों को जून तक 'घोषित' सोने के पुराने हॉलमार्क वाले आभूषणों को बेचने की अनुमति दी. इस तरह उन्हें तीन महीने का और वक्त मिल गया है. हालांकि, यह छूट जुलाई 2021 से पहले बने आभूषणों पर ही लागू होगी.
Trending Photos
)
Gold Price: सोने के दाम में लगातार हलचल बनी हुई है. इस बीच अब सोने के गहनों को लेकर सरकार की ओर से नया आदेश जारी किया गया है. दरअसल, सोने के आभूषणों के लिए छह अंकों वाली 'अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी' (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) व्यवस्था लागू होने से एक दिन पहले सरकार ने जौहरियों को बड़ी राहत दी. दरअसल, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एक अप्रैल से हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों के लिए छह अंक के ‘अल्फान्यूमेरिक’ एचयूआईडी को अनिवार्य कर दिया है.