JioMart से गई 1000 लोगों की नौकरियां, अब आगे रिलायंस क्या उठाने वाला है कदम?
Advertisement
trendingNow11707768

JioMart से गई 1000 लोगों की नौकरियां, अब आगे रिलायंस क्या उठाने वाला है कदम?

JIO: 1000 लोगों की छंटनी करने के बाद अब PIP पर रखे गए सैंकड़ों लोगों के भी आगे नौकरी से निकालने जाने की तलवार लटक चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से अब PIP पर रखे लोगों को भी निकाला जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि रिलायंस के फिक्स्ड पे सैलरी को कम करने के बाद बाकी सेल्स एंप्लॉयीज को वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर रखा गया है.

JioMart से गई 1000 लोगों की नौकरियां, अब आगे रिलायंस क्या उठाने वाला है कदम?

JioMart Order: रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन थोक प्रारूप JioMart ने कथित तौर पर 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में नौकरी में कटौती आई है. एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में 500 अधिकारियों सहित 1000 से अधिक लोगों को इस्तीफा देने के लिए कहा है. वहीं अब कहा जा रहा है कंपनी से और लोगों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

छंटनी बढ़ सकती है
1000 लोगों की छंटनी करने के बाद अब PIP पर रखे गए सैंकड़ों लोगों के भी आगे नौकरी से निकालने जाने की तलवार लटक चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से अब PIP पर रखे लोगों को भी निकाला जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि रिलायंस के फिक्स्ड पे सैलरी को कम करने के बाद बाकी सेल्स एंप्लॉयीज को वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर रखा गया है.

नौकरी में कटौती लागत में कमी लाने के अभियान का हिस्सा
बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी लागत में कटौती लाना चाह रही है, जिसके कारण नौकरियों में कटौती की जा रही है. इनमें कथित तौर पर होलसेल डिवीजन में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो-तिहाई कम करना शामिल हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने 150 से अधिक पूर्ति केंद्रों में से आधे से अधिक को बंद करने की योजना बना रही है, जो पड़ोस के स्टोरों में किराने का सामान और सामान्य माल की आपूर्ति करते हैं.

बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी)
वहीं रिलायंस का बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) प्रारूप किराना स्टोर के लिए पारंपरिक वितरकों की जगह लेता है. मेट्रो के 3,500 लोगों के स्थायी कार्यबल को जोड़ने के साथ, कथित तौर पर बैकएंड और ऑनलाइन बिक्री संचालन दोनों में भूमिकाओं का ओवरलैप हो गया है. हाल ही में जर्मन रिटेलर मेट्रो एजी ने अपने भारतीय कैश एंड कैरी बिजनेस के 31 स्टोर्स की बिक्री रिलायंस रिटेल को 2,850 करोड़ रुपये में पूरी करने की घोषणा की थी.

मार्जिन में सुधार लाने की कोशिश
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मार्जिन में सुधार और घाटे को कम करने पर भी ध्यान दे रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि JioMart रिलायंस रिटेल किराना स्टोर के व्यापक नेटवर्क और अच्छी तरह से स्थापित आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचे का लाभ उठाता है. यह अन्य वितरकों की तुलना में कम मूल्य निर्धारण, बी2बी प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किराना के लिए बेहतर सेवा स्तर और कार्यशील पूंजी के लिए ऋण प्रदान करता है. इसकी किराना डिजिटलीकरण रणनीति मदद करती है. ब्रांड व्यापारियों और बेहतर विश्लेषिकी तक पहुंचते हैं.

जरूर पढ़ें:                                                                   

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news