मस्‍क, अंबानी और अडानी से भी ज्‍यादा मालदार है यह CEO! अमेर‍िकी इकोनॉमी को ग‍िरने से संभाला; फ‍िर भी नहीं होती अमीरों में ग‍िनती
Advertisement
trendingNow12623192

मस्‍क, अंबानी और अडानी से भी ज्‍यादा मालदार है यह CEO! अमेर‍िकी इकोनॉमी को ग‍िरने से संभाला; फ‍िर भी नहीं होती अमीरों में ग‍िनती

Larry Fink Business: ब्लैकरॉक दुनियाभर के ब‍िजनेस में पैसा लगाती है और म्यूचुअल फंड में भी काम करती है. उनके पास 11.5 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा की संपत्ति है. इतनी संपत्ति के साथ ब्लैकरॉक के पास कई देशों की कुल जीडीपी (GDP) से भी ज्‍यादा पैसा है. 

मस्‍क, अंबानी और अडानी से भी ज्‍यादा मालदार है यह CEO! अमेर‍िकी इकोनॉमी को ग‍िरने से संभाला; फ‍िर भी नहीं होती अमीरों में ग‍िनती

Larry Fink Networth: जब बात दुन‍िया की सबसे अमीर शख्‍स‍ियतों की हो तो एलन मस्‍क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स का नाम ही आता है. लेक‍िन एक शख्‍स ऐसा है जो इन सबसे ज्‍यादा मालदार है. लेक‍िन उसका नाम अरबपत‍ि की ल‍िस्‍ट में नहीं आया. हो सकता है आप भी यह सब सुनकर चौंक गए हो. जी हां, इस शख्‍स का नाम लैरी फ‍िंक (Larry Fink) है और वह ब्लैकरॉक के सीईओ हैं. ल‍िंक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म को ऑपरेट करते हैं. यह फर्म 7.4 ट्रिलियन डॉलर की भारी संपत्ति को मैनेज करती है.

कई देशों की कुल जीडीपी से भी ज्‍यादा पैसा

रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2024 तक ब्लैकरॉक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.808 ट्रिलियन आंका गया है. इसके दम पर यह ग्‍लोबल लेवल पर 102वीं सबसे वैल्‍यूएबल कंपनी बनती है. ब्लैकरॉक दुनियाभर के ब‍िजनेस में पैसा लगाती है और म्यूचुअल फंड में भी काम करती है. उनके पास 11.5 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा की संपत्ति है. इतनी संपत्ति के साथ ब्लैकरॉक के पास कई देशों की कुल जीडीपी (GDP) से भी ज्‍यादा पैसा है. खास बात यह है कि ब्लैकरॉक की कुल वैल्‍यूएशन अमेरिका की जीडीपी की करीब आधी है. 

सबसे प्रभावशाली शख्‍स‍ियत में से एक माने जाते हैं फ‍िंक
लैरी फ‍िंक के पास इतनी दौलत होने के बावजूद उनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. वैनिटी फेयर में 2010 के एक आर्ट‍िकल के अनुसार राजनीतिक और व्यावसायिक हलकों में फ‍िंक को फाइनेंस से जुड़ी सबसे प्रभावशाली शख्‍स‍ियत में से एक माना जाता है. हालांक‍ि बहुत से लोगों को उनके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है. वैनिटी फेयर के आर्ट‍िकल में बताया गया क‍ि अमेर‍िका में जब फाइनेंश‍ियल क्राइस‍िस चरम पर था और इकोनॉमी कोलेस्‍प करने वाली थी. तब वॉल स्ट्रीट के द‍िग्‍गज नेता जेपी मॉर्गन चेज के जेमी डिमोन, मॉर्गन स्टेनली के जॉन मैक और एआईजी के रॉबर्ट विलमस्टैड मदद और सलाह के लिए लैरी फ‍िंक के पास गए थे.

जब मदद के ल‍िए आगे बढ़ाए हाथ
इतना ही नहीं अमेरिकी ट्रेजरी और न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक ने भी उनकी राय मांगी थी. फ‍िंक ने कई बड़ी इकोनॉम‍िक डील में मदद की. इनमें जेपी मॉर्गन को बेयर स्टर्न्स की बिक्री के लिए 30 अरब डॉलर की फाइनेंस‍िंग, एआईजी का 180 अरब डॉलर का बेलआउट, सिटीग्रुप का 45 अरब डॉलर का रेस्‍क्‍यू और फैनी मे और फ्रेडी मैक के लिए बढ़ती हुई आर्थिक सहायता, जो 112 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी पर बातचीत के दौरान ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फ‍िंक ने बिटकॉइन के बारे में अपना बुल‍िश आउटलुक रखा था.

बिटकॉइन को लेकर बुल‍िश
ब्लूमबर्ग से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की कीमत 700,000 डॉलर तक जा सकती है. क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अपना नजर‍िया बताते हुए फ‍िंक ने कहा, 'जैसे-जैसे मुझे क्रिप्टो के बारे में जानकारी हुई, मुझे यह साफ हो गया क‍ि क्रिप्टो को लेकर काफी डर है. लेकिन यह ठीक है. अगर आप अपनी मुद्रा के मूल्य में गिरावट या अपने देश की आर्थिक या राजनीतिक स्थिरता से डरे हुए हैं, तो आपके पास बिटकॉइन नामक इंटरनेशनल साधन हो सकता है जो स्थानीय डर को दूर कर सकता है.' फ‍िंक के नजर‍िये से यह साफ है क‍ि बिटकॉइन का बढ़ता आकर्षण इसे एक ग्‍लोबल प्रॉपर्टी के रूप में दर्शाता है. 

Trending news