Mahendra Singh Dhoni Lays Brand Ambassador: पेप्सिको इंडिया ने अपने आलू चिप्स ब्रांड लेज़ (Lays) के लिए एमएस धोनी को ब्रांड अंबेसडर बनाया है. इससे पहले भी वे Lays के ब्रांड अंबेसडर रह चुके हैं.
Trending Photos
Mahendra Singh Dhoni Lays Brand Ambassador: पेप्सिको इंडिया ने अपने आलू चिप्स ब्रांड लेज़ (Lays) के लिए एमएस धोनी को ब्रांड अंबेसडर बनाया है. इससे पहले भी वे Lays के ब्रांड अंबेसडर रह चुके हैं. कंपनी का यह कदम विश्व कप के दौरान सामने आया है जब पूरी दुनिया क्रिकेट विश्व कप के रोमांच में सराबोर है. रिपोर्ट्स की मानें तो विश्व कप के चलते क्रिकेट के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह को देखेत हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
पेप्सिको इंडिया की पोटैटो चिप्स कैटिगरी लीड सौम्या राठौड़ ने कहा कि लेज़ लोकप्रिय क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित है. जो ब्रांड और हमारे क्रिकेट-प्रेमी राष्ट्र के बीच गहरे बॉन्ड को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि धोनी देश के लिए एक भावना हैं और उन्होंने हमें खुशी के अनगिनत पल दिए हैं. ठीक उसी तरह जैसे Lays उपभोक्ता के आनंदमय क्षणों का हिस्सा रहा है.
सौम्या राठौड़ ने कहा कि धोनी पहले भी इस ब्रांड के साथ जुड़े रहे हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट देश के लिए बड़े जुनून के बिंदु हैं और हम ब्रांड प्रासंगिकता को बढ़ाने और प्रासंगिक बनाने के लिए बहुत सारे अवसर-निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमें विश्वास है कि यह गतिशील साझेदारी और 'नो लेज़, नो गेम' कैंपेन उपभोक्ताओं को असीम खुशी प्रदान करता रहेगा और उन्हें लेज़ चिप्स के साथ अपने मैच देखने के अनुभव को बेहतर बनाने की याद दिलाएगा.
'नो लेज़, नो गेम' कैंपेन के तहत धोनी लोगों के घरों में जाते हुए नजर आ रहे हैं. वे यह जानने की कोशिश करते हैं कि घर में लेज़ चिप्स का पैकेट है या नहीं. वह कहते हैं कि क्या मैं आपके साथ मैच देख सकता हूं? लोग खुले दिल से उनका स्वागत करते हैं, लेकिन माही उनके सामने एक शर्त रख देते हैं कि मैच वह तभी देखेंगे, जब उनके घर में लेज़ चिप्स मिलेगा. इसके बाद लोग अपने घर में लेज़ चिप्स के पैकेट ढूंढने लगते हैं. कई लोगों के घर में चिप्स नहीं मिलता, तो वह उन्हें बाय-बाय बोलकर वहां से चले जाते हैं.
जिनके घर में लेज़ चिप्स मिल जाता है, वहां धोनी सबके साथ बैठकर मैच देखते हैं. मैच देखते वक्त वह चिप्स खाते हैं और साथ ही बाकी लोगों के साथ इसे शेयर भी करते हैं. इस दौरान कैंपेन के तहत वह कहते हैं 'नो लेज़, नो गेम'.
यहां देखें वीडियो-