Trending Photos
नई दिल्ली. PAN link with LIC policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने पॉलिसी होल्डर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. अब LIC की पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक कराना जरूरी होगा. ये जानकारी LIC ने ट्वीट करके दी. इसके अलावा इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
हाल ही में सरकार ने PAN को आधार से लिंक कराने की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी थी. अब मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भी ऐसा ही नियम बनाया है. जिसके तहत LIC में इंवेस्ट करने वालों को पॉलिसी को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा.
Link your PAN to your LIC policies now!
Log on to https://t.co/fA1vgvFfeK pic.twitter.com/cM7i8WI4xw— LIC India Forever (@LICIndiaForever) September 23, 2021
अगर आपने भी LIC की कोई पॉलिसी ले रखी है और अभी तक उसे PAN से लिंक नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे कैसे करते हैं.
ये भी पढ़ें: e-PAN Card Download: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है, तो ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड; जानिए पूरा प्रोसेस
1. सबसे पहले LIC की ऑफिशियल साइट (https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration) पर जाना होगा.
2. यहां आपको Online PAN Registration पर क्लिक करना होगा.
3. LIC की साइट पर पॉलिसी की लिस्ट के साथ पैन की जानकारी दें.
4. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. एलआईसी की ओर से उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
5. फॉर्म सबमिट होने के बाद रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट के सफल होने का मैसेज मिलेगा.
6. अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन पॉलिसी के साथ लिंक हो गया है
LIC पॉलिसी को PAN से लिंक होने में कुछ समय लगता है. इस दौरान आप इसका स्टेट्स चैक कर सकते हैं. स्टेट्स चैक करने के लिए आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां Online Checking Policy PAN Status पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरनी होंगी. इस प्रोसेस से आप अपनी पॉलिसी के स्टेट्स को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Freshworks IPO: इस कंपनी के 500 कर्मचारियों की खुली किस्मत, बने करोड़पति; जानिए कैसे हुआ ये
बता दें, LIC की वेबसाइट पर आप कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं. आप आसानी से LIC पॉलिसी का स्टेट्स चैक कर सकते हैं. इसके लिए बिना किसी चार्ज के रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके अलावा अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं और 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे.
LIVE TV