Business Live Update: पॉजिटिव शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 801.67 अंक टूटकर 71,139.90 पर बंद
Advertisement
trendingNow12085500

Business Live Update: पॉजिटिव शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 801.67 अंक टूटकर 71,139.90 पर बंद

Business Live Update: कोहरे के कमबैक के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लग गया है. मंगलवार को दर्जनों ट्रेनें अपने तय वक्त से देरी से चल रही है. वहीं वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. कोहरे के कारण रेलवे के परिचालन में परेशानी आ रही है. वहीं मंगलवार को शेयर बाजार शुरुआती तेजी के बाद धड़ाम हो गया.  

Business Breaking
LIVE Blog

Business Live Update: कोहरे के कमबैक के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लग गया है. मंगलवार को दर्जनों ट्रेनें अपने तय वक्त से देरी से चल रही है. वहीं वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. कोहरे के कारण रेलवे के परिचालन में परेशानी आ रही है. नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है.  मंगलवार को शेयर बाजार में चमक है, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ खुले हैं, लेकिन शुरुआती तेजी के बाद बाजार गिरने लगा. अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन दिख रहा है. मंगलवार को पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार फिसलने लगा है. सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़क गया है.  बाजार के प्रमुख इंडेक्स मंगलवार को पॉजिटिव शुरुआत के बाद लाल निशान में फिसल गए. सेंसेक्स 72000 के नीचे तो  निफ्टी 21800 से नीचे फिसल गया.  तेल की कीमतों की बात करें को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को फिर से स्थिर रखा गया है, तेल कंपनियों में इसमे ंकोई बदलाव नहीं किया.  

30 January 2024
16:23 PM

कपड़ा निर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 8.41 फीसदी बढ़कर 94.32 करोड़ रुपये रहा.  कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये था.  

16:22 PM

 लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता पोर्शे इंडिया ने साल 2023 में 914 यूनिट्स के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ खुदरा बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने सालाना आधार पर यह 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.  

16:20 PM

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स  801.67 अंक टूटकर 71,139.90 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 215.50 अंक के नुकसान के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ.  

16:20 PM

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स  801.67 अंक टूटकर 71,139.90 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 215.50 अंक के नुकसान के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ.  

16:20 PM

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स  801.67 अंक टूटकर 71,139.90 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 215.50 अंक के नुकसान के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ.  

16:20 PM

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स  801.67 अंक टूटकर 71,139.90 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 215.50 अंक के नुकसान के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ.  

11:38 AM

शेयर बाजार हुआ लाल 
अंतरिम बजट से पहले मंगलवार को शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिला. मंगलवार को पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार फिसलने लगा है. सेंसेक्स 72000 के पार खुला तो वहीं कुछ ही देर में गिरावट देखने को मिला.  सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़क गया है. निफ्टी 21800 से नीचे फिसल गया.  

09:50 AM

पेट्रोल-डीजल के दाम  

एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह से मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये और चेन्नई में  पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. 

09:47 AM

शेयर बाजार में तेजी  

घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज अच्छी मजबूती पर हुई है . सेंसेक्स आज तेजी के साथ ठीक 72 हजार के लेवल पर खुला है.  बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 58.63 अंक चढ़कर 72,000 अंकों पर खुला तो एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक के उछाल के साथ 21,775 अंकों पर खुला. 

09:47 AM

22415/22416 वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द

कोहरे के चलते नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 घंटे की देरी से वाराणसी पहुंची, जिसके चलते वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली 22415 वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को कल कैंसिल कर दिया गया. वहीं नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12302, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस  12 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. प्रीमियम ट्रेनों के अलावा दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. 

Trending news