Business Live Update 6 Feb: तेजी से साथ खुला बाजार Paytm भी चढ़ा, इंडसइंड बैंक में 9.50% हिस्‍सेदारी खरीदेगा HDFC
Advertisement

Business Live Update 6 Feb: तेजी से साथ खुला बाजार Paytm भी चढ़ा, इंडसइंड बैंक में 9.50% हिस्‍सेदारी खरीदेगा HDFC

  6 फरवरी को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत रही है. शेयर मार्केट में दमदार शुरुआत के साथ ही शुरुआती बाजार में गिरने के बाद पेटीएम के शेयरों में तेजी आई है. पेटीएम के शेयर आज  +4.73% की तेजी के साथ 459.10 रुपये प्रति शेयर पर चढ़ गए हैं.

Business Breaking
LIVE Blog

Business Update 6 Feb:  6 फरवरी को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत रही है. शेयर मार्केट में दमदार शुरुआत के साथ ही शुरुआती बाजार में गिरने के बाद पेटीएम के शेयरों में तेजी आई है. पेटीएम के शेयर आज  +4.73% की तेजी के साथ 459.10 रुपये प्रति शेयर पर चढ़ गए हैं. वहीं आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 9.50 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है.  आरबीआई ने यह मंजूरी शर्त के साथ दी है. वहीं आज से आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक की शुरुआत हो गई है. ये बैठक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगी, 8 फरवरी को आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजों की घोषणा की जाएगी. 

06 February 2024
15:41 PM

बुधवार को तीन कंपनियों के आईपीओ हिट हो रहे हैं. तीनों कंपनियों के आईपीओ के जरिए करीब 1,700 करोड़ रुपये का आईपीओ कल हिट होगा. राशि पेरिफेरल्स, जन स्माल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ बुधवार को खुलेंगे. 9 फरवरी को ये आईपीओ बंक होगा.  

15:37 PM

  देश की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने की एक परियोजना का बड़ा ठेका मिला है. हालांकि इस ठेके की रकम के बारे में जानकारी नहीं मिली है. 

15:30 PM

TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 17.2 करोड़ रुपये था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के अनुसार,कंपनी की आय घटकर 2,221.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले 2022 की समान अवधि में 2,373.4 रुपये थी. 

10:16 AM

आरबीआई के  मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज से शुरू हो गई है. 6 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस बैठक में रेपो रेट से लेकर अन्य नीतिगत फैसलों पर विचार किया गया है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में RBI रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट को एक बार फिर से स्थिर रख सकता है.  अभी रेपो रेट 6.50% पर बनी हुई है. 

 
10:16 AM

आरबीआई के  मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज से शुरू हो गई है. 6 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस बैठक में रेपो रेट से लेकर अन्य नीतिगत फैसलों पर विचार किया गया है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में RBI रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट को एक बार फिर से स्थिर रख सकता है.  अभी रेपो रेट 6.50% पर बनी हुई है. 

 
10:14 AM

LIC इंडेक्स प्लस

भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी (LIC) आज एक नई पॉलिसी लॉन्च कर रहा है. इस पॉलिसी को  ‘इंडेक्स प्लस’ का नाम दिया गया है. इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से लोगों बेहतर रिटर्न मिल सकता है. साथ ही उन्हें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. इस पॉलिसी में लोग 6 फरवरी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं.  

10:12 AM

कतर-भारत LNG डील  
भारत 75 लाख टन एलएनजी के आयात के लिए कतर के साथ सौदे की अवधि 2028 से आगे बढ़ा सकता है. भारत 2028 के बाद 20 और वर्षों के लिए कतर से हर साल 75 लाख टन एलएनजी का आयात करने के लिए अरबों डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर कर सकता है. 

10:11 AM

HDFC का बड़ा फैसला

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने बड़ा फैसला किया है. बीते साल अपने दोनों बिजनेस के मर्जर के बाद अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने  इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 9.50 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीद रहा है. आरबीआई ने इसकी  मंजूरी दे दी है. इंडसइंड बैंक ने इसकी जानकारी सोमवार को शेयर बाजार को भी दे दी. आरबीआई ने शर्तों के साथ इसकी मंजूरी दी है.  

10:10 AM

Paytm शेयर का हाल

पेटीएम के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 5.58 फीसदी चढ़कर 462.80 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीद सकता है. पेटीएम की ओर से इस खबर को गलत बताया गया और कहा कि वो वॉलेट बिजनेस को बेचने का कोई प्लान नहीं बना रहे है. 

Trending news