LIVE : हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार के पास
Advertisement

LIVE : हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार के पास

पिछले हफ्ते उथल-पुथल के साथ कारोबार करने वाले शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की. 30 अंक वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 171 अंक की बढ़त के साथ 39,787.33 के स्तर पर खुला.

LIVE : हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार के पास
LIVE Blog

पिछले हफ्ते उथल-पुथल के साथ कारोबार करने वाले शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की. 30 अंक वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 171 अंक की बढ़त के साथ 39,787.33 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाले निफ्टी ने 64 अंक की तेजी के साथ 11,934.90 पर कारोबार की शुरुआत की. कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में अच्छा माहौल दिखाई दिया और सेंसेक्स लिवाली के दम पर 40,000 के नजदीक पहुंच गया. इस दौरान करीब 9.35 बजे सेंसेक्स 338.97 अंक चढ़कर 39954.87 के स्तर पर दिखाई दिया. वहीं निफ्टी 92.25 अंक मजबूत होकर 11962.90 के स्तर पर चल रहा है.

10 June 2019
14:07 PM

शेयर बाजार में सोमवार सुबह दिखाई दिया तेजी का सिलसिला दोपहर बाद कमजोर पड़ गया. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 2 बजे सेंसेक्स 39,979 के हाई लेवल से 39,641.90 के स्तर पर आ गया. इस समय सेंसेक्स में 26 अंक की तेजी दिखाई दी. लगभग इसी समय निफ्टी 7.35 अंक बढ़कर 11878.00 के स्तर पर दिखाई दिया.

11:28 AM

शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर रहा. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला है. शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुलने का असर भी रुपये पर पड़ा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.40 पर खुला और जल्द ही यह आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर चल रहा है.

11:27 AM

सोमवार सुबह तेजी के साथ कारोबार करने वाले शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स 188.05 अंक की बढ़त के साथ 39803.95 अंक पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 55.75 अंक की मजबूती के साथ 11926.40 के स्तर पर देखा गया.

Trending news