Stock Market LIVE: इतिहास बना रहा बाजार, सेंसेक्स ने पहली बार 74742 के नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद
Advertisement

Stock Market LIVE: इतिहास बना रहा बाजार, सेंसेक्स ने पहली बार 74742 के नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट में आज पॉजिटिव संकेत दिखाई दे रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी भी 31 अंक ऊपर है. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस और नैस्डैक में भी तेजी है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

 

Stock Market LIVE: इतिहास बना रहा बाजार, सेंसेक्स ने पहली बार  74742 के नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट में आज पॉजिटिव संकेत दिखाई दे रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी भी 31 अंक ऊपर है. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस और नैस्डैक में भी तेजी है. आज एशियन बाजार हरे निशान में ट्रेड करते दिखाई दे रही है. आरबीआई की मीटिंग के बाद शुक्रवार को बाजार फ्लैट लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दिखाई दे रही है. आज दिनभर शेयर मार्केट के हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए ज़ी न्यूज के साथ जुड़े रहिए-

 

08 April 2024
15:56 PM

Share Market Close: सोमवार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ. 

सेंसेक्स 494.28 अंक की बढ़त के साथ 74,742.50 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. 
निफ्टी 152.60 अंक की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक पर बंद हुआ. 

 

14:20 PM

Byju's CEO: बायजू के सीईओ

एडटेक कंपनी बायजू (Byju) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पियरसन इंडिया के पूर्व एमडी दीपक मेहरोत्रा (Deepak Mehrotra) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के सीईओ बनने वाले हैं. कंपनी के प्रमोटर आकाश चौधरी सीईओ की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे. 

13:26 PM

Jio Financial shares: जियो फाइनेंशियल शेयर प्राइस

आज जियो फाइनेंशियल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज की तेजी के बाद जियो फाइनेंशियल का स्टॉक न्यू रिकॉर्ड हाई के लेवल पर पहुंच गया है. आज जियो फाइनेंशियल के शेयर ने मार्केट में 378.70 के लेवल को टच किया है. साल 2024 में अबतक जियो फाइनेंशियल के शेयर्स 58.58 फीसदी बढ़ चुके हैं. इस समय कंरनी का स्टॉक 371.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

12:58 PM

Sensex hits recors high: रिकॉर्ड लेवल पर सेंसेक्स

दोपहर में 1 बजे सेंसेक्स 532 अंकों की तेजी के साथ 74777 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स ने पहली बार 74700 के रिकॉर्ड लेवल को पार किया है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 161 अंकों की तेजी के साथ 22675 के लेवल पर है.

12:24 PM

BSE Market Cap: बीएसई मार्केट कैप

आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मार्केट में नया रिकॉर्ड बना लिया है. बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (M-cap) पहली बार 400 लाख करोड़ के पार निकल गया है. यह सेंसेक्स का अबतक का रिकॉर्ड लेवल है. मार्च 2014 में पहली बार बीएसई सेंसेक्स ने 100 लोख करोड़ के मार्केट कैप को पार किया था. 

11:53 AM

Info Edge share price : नौकरी शेयर प्राइस

ऑनलाइन जॉब पोर्टल नौकरी के शेयरों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. Q4 रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयर्स सोमवार को 9.24 फीसदी बढ़ गए हैं. आज कंपनी के स्टॉक्स 524.40 रुपये की तेजी के साथ 6,199.05 के लेवल पर है. आज कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. 

11:15 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 70925 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी का भाव 1.29 पीसदी की तेजी के साथ 81903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

10:49 AM

Godrej Properties Ltd Share Price: गोदरेज प्रॉपर्टीज

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई परियोजना पेश करके सिर्फ 3 दिन में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1050 मकान बेच दिए हैं. कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक आज 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 2,639.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

09:45 AM

Voltas share price: वोल्टास शेयर प्राइस

वोल्टास के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. वित्त वर्ष 24 के दौरान रिकॉर्ड 2 मिलियन यूनिट एसी की रिकॉर्ड बिक्री के बाद आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. 

09:40 AM

Top losers shares: टॉप लूजर शेयर्स

आज टॉप लूजर शेयर्स की लिस्ट में विप्रो, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक का नाम है. 

09:38 AM

Top Gainer Shares: आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

आज के टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में पावर ग्रिड, टाटा स्टील, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्लू स्टील, एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी है. 

09:34 AM

Stock Market Live Today: तेजी के साथ खुला बाजार

शेयर मार्केट की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 354 अंकों की तेजी के साथ 74,602.99 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 22,609.55 के लेवल पर है. 

08:45 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

08:44 AM

Crude Oil price Today: कच्चे तेल का भाव

>> आज कच्चे तेल का भाव 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 85.67 डॉलर प्रति बैरल पर है.
>> इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 89.81 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

Trending news