Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर से 74000 के करीब, न‍िफ्टी भी मजबूत
Advertisement

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर से 74000 के करीब, न‍िफ्टी भी मजबूत

Share Market Latest News Hindi Live:  ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, एशियाई बाजारों से भी मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर से 74000 के करीब, न‍िफ्टी भी मजबूत
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, एशियाई बाजारों से भी मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद यूएस मार्केट ने अच्छा बाउंस बैक किया है. डाओ जोंस 477 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डैक में भी 83 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. आज से बाजार में टी+0 सैटेलमेंट की भी शुरुआत होने जा रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

28 March 2024
15:06 PM

IOC : जेटवेर्क को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले 1400 चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका मिला है.आईओसी ने 6,000 चार्जर के लिए टेंडर जारी की थी. टेंडर में 40 इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्तिकर्ता शामिल हुए, लेकिन डील जेटवेर्क को मिला. 

14:22 PM

Jio Financial Share Price: JPBL में बढ़ाई हिस्सेदारी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो पेमेंट बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. जियो फाइनेंशियल ने JPBL के 10 रुपये मूल्य वाले 40 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदें हैं. यह खरीदारी 4 करोड़ रुपये में हुई है. अब JPBL में जियो फाइनेंशियल की हिस्सेदारी 77.25 फीसदी हो जाएगी. 

14:04 PM

Share Market Live Update: 2 बजे शेयर मार्केट का अपडेट

दोपहर में 2 बजे सेंसेक्स 74,000 के पास ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स 938.77 अंकों की बढ़त के साथ 73,934.20 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी 305.80 अंकों की तेजी के साथ 22,429.45 के लेवल पर है. 

13:30 PM

Kotak mahindra bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने किया अधिग्रहण

कोटक महिंद्रा बैंक ने 537 करोड़ रुपये में एनबीएफसी सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है. बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है. बैंक ने आज एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (NBFC) की जारी तथा भुगतान की गई पूंजी का 100 प्रतिशत करीब 537 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया है.

12:42 PM

Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी
Stock Market Live Update: शेयर बाजार में आज सुबह से तेजी का स‍िलस‍िला देखने को म‍िल रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर को 30 शेयर वाला सूचकांक 900 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ सफर कर रहा है. इस दौरान सेंसेक्‍स 900 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 73,940 अंक पर पहुंच गया. उसी समय न‍िफ्टी सूचकांक 22,424 अंक के पर सफर करता देखा गया.

12:21 PM

Ambuja Cement Share Price: अडानी ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी

गौतम अडानी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बाद सीमेंट कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 66.7 प्रतिशत हो गई है. 

11:49 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 66567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज तेजी है. सिल्वर का भाव आज 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 74753 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

11:07 AM

Stock Market Today: 11 बजे शेयर बाजार का हाल

आज सुबह 11 बजे शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 781.24 अंकों की बढ़त के साथ 73,777.71 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 234.95 अंकों की तेजी के साथ 22,358.60 के लेवल पर है. 

10:04 AM

Top gainers today: टॉप गेनर स्टॉक्स - 

बजाज फाइनेंस 
बजाज फिनसर्व
सन फार्मा
आईसीआईसीआई बैंक
अल्ट्रा केमिकल

10:03 AM
Top losers today: टॉप लूजर स्टॉक्स - 
 
एचसीएल टेक
मारुति
टेक महिंद्रा
एक्सिस बैंक
 
 
10:00 AM

ICICI bank-ICICI securities merger: मर्जर को मिली मंजूरी

आज ICICI Bank और ICICI Securities के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों के मर्जर में 71.89 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, मर्जर के खिलाफ करीब करीब 28 फीसदी वोट पड़े थे. 

09:56 AM

BHEL Share Price: एक्शन में भेल के शेयर्स

आज बाजार में BHEL के शेयरों में एक्शन दिखाई दे रहा है. इस कंपनी को अडानी पॉवर से करीब 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल गया है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को रायगढ़ में थर्मल पॉवर प्लांट लगाने का काम मिला है. 

09:34 AM

Stock Market Opening: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार

शेयर मार्केट की आज तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज सेंसेक्स 319.61 अंकों की तेजी के साथ 73,324.40 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 94.15 अंकों की बढ़त के साथ 22,217.80 के लेवल पर है. 

08:35 AM

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-

>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

08:34 AM

टी+0 सैटेलमेंट

शेयर मार्केट में आज से टी+0 सैटेलमेंट शुरू हो रहा है. बीएसई ने इसके पहले फेज के लिए 25 शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है. T+0 सेटलमेंट का सीधा सा मतलब है क‍ि आपके शेयर खरीदने या बेचने का लेनदेन उसी दिन पूरा हो जाने से है. इस सिस्टम में क‍िसी तरह की देरी नहीं होती. 

Trending news