Business News: ग्‍लोबल मार्केट टूटने से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 379 अंक नीचे आया
Advertisement
trendingNow12039719

Business News: ग्‍लोबल मार्केट टूटने से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 379 अंक नीचे आया

भारतीय शेयर बाजार के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी जा रही है. ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों के कारण भारतीय बाजार लाल न‍िशान के साथ खुले. मंगलवार सुबह सेंसेक्‍स 60 अंक की तेजी के साथ 72,332 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी मंगलवार सुबह 21,751 अंक पर खुला.

Business News: ग्‍लोबल मार्केट टूटने से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 379 अंक नीचे आया
LIVE Blog

भारतीय शेयर बाजार के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी जा रही है. ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों के कारण भारतीय बाजार लाल न‍िशान के साथ खुले. मंगलवार सुबह सेंसेक्‍स 60 अंक की तेजी के साथ 72,332 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी मंगलवार सुबह 21,751 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 342.48 अंक ग‍िरकर 71,929 अंक पर ट्रेंड करते देखा गया. न‍िफ्टी भी 93.50 अंक कमजोर होकर 21,648.40 अंक पर देखा गया. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 32 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार जगत से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

02 January 2024
18:43 PM

अप्रत्याशित लाभ कर 2,300 रुपये प्रति टन
सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा दिया है. साथ ही डीजल तथा विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाने वाला कर 1,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2,300 रुपये कर दिया गया है.

17:33 PM

जीडीपी के एक प्रतिशत पर रहने का अनुमान
अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्श ने मंगलवार को कहा कि मजबूत पूंजी प्रवाह के साथ भारत का वैश्विक स्तर पर लेन-देन से संबद्ध बही-खाता उम्मीद की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है. इसको देखते हुए चालू खाते का घाटा (कैड) मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में कम रहेगा और इसके जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के एक प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. इससे 39 अरब डॉलर का भुगतान अधिशेष की स्थिति होगी.

16:51 PM

एयरटेल अफ्रीका के अगले सीईओ सुनील तलदार
एयरटेल अफ्रीका ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ओलुसेगुन ‘सेगुन’ ओगुनसान्या के एक जुलाई से सेवानिवृत्त होने और उनकी जगह सुनील तलदार को देने की मंगलवार को घोषणा की. तलदार अक्टूबर, 2023 में निदेशक (बदलाव) के रूप में एयरटेल अफ्रीका का हिस्सा बने थे.

15:49 PM

सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान एक समय करीब 400 अंक से ज्‍यादा ग‍िरने वाले शेयर बाजार में बाद में र‍िकवरी का माहौल देखा गया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 379.46 अंक टूटकर 71,892.48 अंक पर और निफ्टी 76.10 अंक के नुकसान से 21,665.80 अंक बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 83.31 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया.

13:47 PM

स्टार्टअप सेटल ने निवेशकों से जुटाए 10 करोड़ रुपये
स्टार्टअप सेटल ने कारोबार का विस्तार करने के लिए गृहस और वी फाउंडर सर्कल सहित निवेशकों से 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्टार्टअप सेटल के बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई में 60 से अधिक ‘को-लिविंग’ (सह-आवास) सेंटर हैं. इनमें कुल 4,000 बिस्तर (बेड) हैं. यह एक बेड को किराये पर देने के लिए प्रति माह 12,500 से 18,000 रुपये तक लेते हैं. सेटल की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस राशि सहित कंपनी अभी तक कुल 15 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

12:59 PM

अशोक लेलैंड की बिक्री में गिरावट
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री दिसंबर 2023 में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,324 इकाई रही. दिसंबर 2022 में यह 18,138 इकाई थी. अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 15,323 इकाई रही. दिसंबर 2022 में यह 17,112 इकाई थी.

12:11 PM

70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किश्त के रूप में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है. आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है. आईएमएफ का बोर्ड मौजूदा तीन अरब अमेरिकी डॉलर के ‘स्टैंड-बाय अरेंजमेंट’ के तहत पाकिस्तान को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अगली किश्त के वितरण पर विचार-विमर्श करने और संभावित रूप से अंतिम मंजूरी देने के लिए तैयार है.

10:52 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
DIVIS LAB
SUN PHARMA
DR REDDY
COAL INDIA
CIPLA

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
ULTRATECH CEM CO
EICHER MOT
M&M
LT
WIPRO

10:39 AM

सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में भारी ग‍िरावट
72,272 अंक पर सोमवार को बंद हुए सेंसेक्‍स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान सेंसेक्‍स ग‍िरकर 71,614 अंक के न‍िचले स्‍तर पर आ गया. इस दौरान सेंसेक्‍स के केवल तीन शेयर सनफॉर्मा, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस में तेजी देखी गई. बाकी सभी लाल न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ न‍िफ्टी सूचकांक ग‍िरकर 21,555 अंक पर आ गया.

10:20 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
सनफॉर्मा
भारती एयरटेल
बजाज फाइनेंस
र‍िलायंस
बजाज फ‍िनसर्व

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
अल्‍ट्राटेक सीमेंट
मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
टेक मह‍िंद्रा
व‍िप्रो
कोटक बैंक

Trending news