Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स 71000 के पार, न‍िफ्टी भी चढ़ा
Advertisement
trendingNow12023012

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स 71000 के पार, न‍िफ्टी भी चढ़ा

शेयर बाजार में सेंसेक्‍स एक बार फ‍िर से चढ़कर 71000 के पार पहुंच गया है. ग्‍लोबल मार्केट में तेजी के बाद शेयर बाजार में सकारात्‍मक रुख देखा गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 180.55 अंक चढ़कर 71,045.65 अंक पर और निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 21,313.05 अंक पर खुला.

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स 71000 के पार, न‍िफ्टी भी चढ़ा
LIVE Blog

शेयर बाजार में सेंसेक्‍स एक बार फ‍िर से चढ़कर 71000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को बड़ी ग‍िरावट आने के बाद एक द‍िन पहले सेंसेक्‍स में 359 अंक का उछाल आया था. ग्‍लोबल मार्केट में तेजी आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में सकारात्‍मक रुख देखा गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 180.55 अंक चढ़कर 71,045.65 अंक पर और निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 21,313.05 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान दोनों ही प्रमुख सूचकांक में तेजी का स‍िलस‍िला जारी है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. अन्य एशियाई बाजार की बात करें तो साउथ कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. दूसरी तरफ हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. ब‍िजनेस से जुड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

22 December 2023
15:48 PM

शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखने को म‍िली और हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 241.86 अंक चढ़कर 71,106.96 अंक पर और न‍िफ्टी 94.35 अंक की तेजी के साथ 
21,349 बंद हो गया.

14:37 PM

सोने-चांदी में तीसरे द‍िन तेजी
सोने-चांदी की कीमत ने एक बार फ‍िर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सर्राफा बाजार में 326 रुपये की तेजी के साथ 62661 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी की कीमत में भी इजाफा देखा जा रहा है और यह 159 रुपये प्रत‍ि क‍िलो चढ़कर 74709 रुपये प्रत‍ि क‍िलो हो गई.

13:30 PM

पीएसपी प्रोजेक्ट्स को 159 करोड़ का ठेका मिला
पीएसपी प्रोजेक्ट्स को गुजरात में 158.61 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह परियोजना गांधीनगर नगर निगम के अधीन आने वाली एक सड़क निर्माण से जुड़ी है. पीएसपी प्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 158.61 करोड़ रुपये (जीएसटी के अलावा) की परियोजना का ठेका मिला है.

12:29 PM

'फसल' ने जुटाए 100 करोड़ रुपये
एग्रीकल्‍चर टेक्‍न‍िक से जुड़े स्टार्टअप फसल ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. फसल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने सीरीज-ए वित्त कोष चरण में 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बयान के अनुसार, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापार विस्तार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.

11:37 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
COAL INDIA
DIVIS LAB
TATA MOTORS
MARUTI
TATA STEEL

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
HDFC BANK
BPCL
GRASIM
RELIANCE
HDFC LIFE

10:59 AM

पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं
दिल्ली में पेट्रोल पुराने ही रेट 96.72 रुपये प्रत‍ि लीटर पर कायम है, डीजल भी 90.08 रुपये प्रति लीटर म‍िल रहा है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से ब‍िक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

10:34 AM

रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.25 प्रति डॉलर पर
रुपया शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.25 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में नरम रुख, विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक स्थिति के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ती अस्थिरता ने भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित की.

10:31 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
टाटा मोटर्स
टाटा स्‍टील
एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
एनटीपीसी
सनफॉर्मा

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
एचडीएफसी बैंक
इंफोस‍िस
अल्‍ट्राटेक सीमेंट
र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज

Trending news