LPG Subsidy: आपको भी नहीं मिल रही एलपीजी पर सब्सिडी? आज ही करें ये काम, तुरंत आएगा खाते में पैसा
Advertisement
trendingNow11078123

LPG Subsidy: आपको भी नहीं मिल रही एलपीजी पर सब्सिडी? आज ही करें ये काम, तुरंत आएगा खाते में पैसा

सरकार LPG सिलेंडर की खरीद पर लोगों के अकाउंट में सब्सिडी ट्रांसफर करती है. अगर आपके भी खाते में सरकार सब्सिडी नहीं आ रही है तो जानिए कैसे मिलेगी सब्सिडी. 

LPG Subsidy

दिल्ली: LPG Subsidy: अगर आप भी LPG सिलेंडर खरीदते हैं और आपके खाते में सब्सिडी नहीं आई है तो आपके लिए जरूरी खबर है. आपको इसकी पड़ताल जरूर करनी चाहिए कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं. LPG सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है. ऐसे में सब्सिडी की वजह से सिलेंडर की महंगाई से आम लोगों को थोड़ी राहत मिल जाती है. आइए जानते हैं सब्सिडी की पूरी प्रक्रिया. 

  1. LPG सिलेंडर की खरीद पर अकाउंट में सब्सिडी मिलती है
  2. सब्सिडी आ रही है या नहीं आसानी से चेक कर सकते हैं
  3. 10 लाख से ज्यादा कमाई वालों को सब्सिडी नहीं मिलती

LPG सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी

अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है तो वजह ये हो सकती है कि आप इस दायरे में न आते हों. खैर, अगर आपको नहीं मालूम कि LPG सिलेंडर की सब्सिडी आपके अकाउंट में जा रही है या नहीं, इसको पता करने का क्या तरीका है, तो हम आपको बताते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की या फिर किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते हैं. ये तरीका बेहद आसान है.

ये भी पढ़ें- क्या है Pay Matrix, जिससे बढ़ेगी सैलरी! जानिए कैसे मिलेगा आपको फायदा?

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

1- सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करें. 
2. इसके बाद आपको दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
3- जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें.
4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी.
5-दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें.
6. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा.
7-अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा.
8. इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें.
9- आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं.
10-सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये; जानिए तरीका

इसलिए भी रुक जाती है सब्सिडी

कई लोगों को सरकार LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं देती है, इसकी वजह ये हो सकती है कि आपका आधार लिंक नहीं है. दूसरी बात ये है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है, यानी सब्सिडी नहीं दी जाती है, इसलिए अगर आपकी कमाई 10 लाख से ज्यादा है तो आप वैसे ही सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे. इसमें एक पेंच ये भी है कि अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है तो भी सब्सिडी नहीं मिलेगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news