आज से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड नहीं करेंगे काम, ऐसे बदलवाएं पुराने कार्ड
topStories1hindi484622

आज से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड नहीं करेंगे काम, ऐसे बदलवाएं पुराने कार्ड

नए कार्ड के लिए ग्राहकों को अपनी पासबुक लेकर बैंक जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. 

आज से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड नहीं करेंगे काम, ऐसे बदलवाएं पुराने कार्ड

नई दिल्ली: पहले कैश का चलन था. वक्त बदला और बदलते वक्त में कैश की जगह कार्ड का इस्तेमाल किया जाने लगा. अब पैसे निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं रह गई है. जगह-जगह ATM लगे हुए हैं. हर बड़े दुकान पर खरीददारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल होने लगा है. ऐसे में कार्ड की सुरक्षा बेहद अहम है. इसलिए, बदलते वक्त के साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के डेटा को ज्यादा सुरक्षित रखना अहम हो गया है. यही वजह है कि पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड आज से काम करने बंद कर दिया है. आज से केवल चिप वाला कार्ड ही काम करेगा.


लाइव टीवी

Trending news