Trending Photos
Maha Kumbh: महाकुंभ में लोगों के आने-जाने को आसान बनाने के लिए, ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने हर पांच मिनट में एक ट्रेन चलाने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. मौनी अमावस्या को लेकर बुधवार को अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए.
पीएम मोदी ने इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. साथ ही केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया है. उधर, प्रशासन ने महाकुंभ में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. साधु-संत भी अपने स्तर पर श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें.
दूसरी ओर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने भी प्रयागराज में उचित व्यवस्था की है.
रेलवे की तैयारी
इसे लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने कहा कि स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हम लोगों ने दो गेट की व्यवस्था की है. एक गेट एंट्री के लिए और दूसरा गेट एग्जिट के लिए है, ताकि लोगों के आने-जाने में किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बुधवार के लिए 360 ट्रेन चलाने का टारगेट रखा है. हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर प्रयागराज क्षेत्र में हर पांच मिनट पर ट्रेन चला सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हम प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संगम के चारों तरफ की लाइव मॉनिटरिंग हो रही है. कंट्रोल रूम में लगभग 150 से 200 सीसीटीवी कैमरों की फीड देखी जा रही है. टिकट की बिक्री से भी अंदाजा लगा लेते हैं कि किस जगह से ज्यादा लोगों की भीड़ आ रही है. आरपीएफ के जवान ड्यूटी पर लगे हैं, ताकि किसी तरह से किसी को कोई परेशानी न हो. स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. ज्यादा ज्यादा से लोगों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना आज हुई है वह दुखद है. लेकिन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर एक प्रोटोकॉल बनाकर रखा गया है. आईएएनएस