WPI Inflation : आम आदमी को एक और झटका, अंडे से लेकर फल-दूध तक सब कुछ महंगा
Advertisement
trendingNow11156429

WPI Inflation : आम आदमी को एक और झटका, अंडे से लेकर फल-दूध तक सब कुछ महंगा

WPI inflation : र‍िटेल महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर (WPI Inflation) में भी इजाफा हो गया है. इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है. आने वाले समय में महंगाई और बढ़ सकती है.

WPI Inflation : आम आदमी को एक और झटका, अंडे से लेकर फल-दूध तक सब कुछ महंगा

WPI inflation : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका लगा है. प‍िछले द‍िनों र‍िटेल इंफलेशन के 17 महीने का र‍िकॉर्ड तोड़ने के बाद अब थोक महंगाई दर नए लेवल पर पहुंच गई है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में थोक महंगाई दर (March WPI Inflation) बढ़कर 14.55 प्रत‍िशत के स्‍तर पर पहुंच गई है. इससे पहले फरवरी में यह 13.11 फीसदी और जनवरी में 12.96 फीसदी थी.

खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी

आपको बता दें होलसेल प्राइस इंडेक्‍स (WPI) में इजाफा होने से बाजार में चीजें महंगी हो जाती हैं. इससे बाजार में थोक सामान की कीमत का पता चलता है. महीने (MoM) के आधार पर बात करें तो खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47% से बढ़कर 8.71% हो गई है. इसी तरह आलू की महंगाई दर 14.78% से बढ़कर 24.62% हो गई है.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की WPI भी बढ़ी

इसी तरह मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की WPI 9.84% से बढ़कर 10.71% हो गई है. फ्यूल एंड पावर WPI 31.5% से बढ़कर 34.52% हो गया. वहीं प्राइमरी आर्टिकल WPI 13.39% से बढ़कर 15.54% हो गया. अंडा, मीट, मछली WPI 8.14% से बढ़कर 9.42% के स्‍तर पर पहुंच गया. फलों की WPI 10.3% से बढ़कर 10.62% के स्‍तर पर पहुंच गई. वहीं दूध की WPI 1.87% से बढ़कर 2.9% हो गई.

इनमें हुई कमी

मंथली बेस‍िस पर सब्जियों की WPI 26.93% से घटकर 19.88% पर आ गई है. वहीं दालों की WPI 2.72% से घटकर 2.22% हो गई.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news