Top 100 CEOs List: क्या Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को उनकी ही कंपनी के कर्मचारी अब कम पसंद करने लगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Top 100 CEOs List: क्या Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को उनकी ही कंपनी के कर्मचारी अब कम पसंद करने लगे हैं. ये सवाल इसलिए क्योंकि मार्क जकरबर्ग 2013 के बाद से पहली बार Glassdoor की 100 टॉप CEO की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
जॉब सर्च साइट Glassdoor ने बुधवार को अपनी सालाना CEO की रैंकिंग जारी की, जिसमें मार्क जकरबर्ग का नाम शामिल नहीं है. Glassdoor की ये रैंकिंग कर्मचारियों की ओर से दी गई रेटिंग्स के आधार पर होता है. Facebook वर्कर्स के बीच मई 2020 से लेकर मई 2021 के बीच हुए सर्वे में दिखा है कि जकरबर्ग का अप्रूवल 2019 में 94 परसेंट से घटकर साल 2021 में 89 परसेंट पर आ गया है.
ये भी पढ़ें- Driving License, RC, फिटनेस सर्टिफिकेट अब 30 सितंबर 2021 तक रहेंगे वैलिड, सरकार ने फिर बढ़ाई राहत
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक Glassdoor ने 700 Facebook वर्कर्स के साथ ये सर्वे किया है, हालांकि ये फेसबुक के 60,000 कर्मचारियों का एक बहुत छोटा सा हिस्सा है, लेकिन Glassdoor को एक महत्वपूर्ण रिक्रूटमेंट टूल माना जाता है, और CEO की मंजूरी कंपनी के पन्नों पर प्रमुखता से दिखाई जाती है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, मजे की बात ये है कि साल 2013 में जब Glassdoor ने इस लिस्ट को जारी करने की शुरुआत की थी, तब मार्क जकरबर्ग को पहली रैंक हासिल हुई थी, तब उन्हें 99 परसेंट अप्रूवल मिला था. जकरबर्ग के अप्रूवल में गिरावट 2020 के आखिरी और साल 2021 के शुरुआती दौर में ज्यादा आई, जब Facebook अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान गलत सूचनाओं से जूझ रहा था. हालांकि मार्क जकरबर्ग की अप्रूवल रेटिंग औसत CEO अप्रूवल रेटिंग 73 परसेंट से अब भी काफी ऊपर है, ये आंकड़ा Glassdoor ने 2021 की लिस्ट के लिए एक प्रेस रिलीज में भी शामिल किया है.
VIDEO
साल 2021 के टॉप रेट CEO में नंबर एक पर हैं, Boston Consulting Group के रिच लेसर, इन्हें 99 परसेंट अप्रूवल रेटिंग मिली है. Microsoft के सत्या नडेला 97% अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं, जबकि Apple के टिम कुक 95 परसेंट रेटिंग के साथ 32वें पायदान पर हैं.
Glassdoor अपने इस सर्वे के दौरान CEO की रेटिंग के लिए कर्मचारियों को तीन बेहद आसान से विकल्प देता है, approve, disapprove, या no opinion. इन्हीं तीन ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन कर्मचारियों को चुनना होता है. Glassdoor ने पिछले साल अपनी CEO की लिस्ट कोरोना महामारी के चलते जारी नहीं की थी. Facebook ने इस रेटिंग को लेकर अबतक कोई जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 17 June 2021: सोने, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोना आज 900 रुपये तक हुआ सस्ता
LIVE TV