Reliance को इस मामले में हुआ 26249 करोड़ रुपये का फायदा, HDFC को बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow11347219

Reliance को इस मामले में हुआ 26249 करोड़ रुपये का फायदा, HDFC को बड़ा नुकसान

Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में शेयर के दाम ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कई बार कुछ शेयर नुकसान में चले जाते हैं तो वहीं कुछ शेयर फायदा भी दर्शाते हैं.

शेयर बाजार

Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच कुछ कंपनियां नुकसान में देखने को मिली तो कुछ कंपनियां फायदे में भी हैं. वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह 1,33,746.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) और इंफोसिस (infosys) रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 989.81 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़ गया.

इनमें हुआ इजाफा

वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस (TCS) का बाजार पूंजीकरण 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 26,249.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 17,37,717.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 24,804.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,143.85 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की 20,471.04 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,27,823.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

इनमें दिखा उछाल

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 15,171.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,932.64 करोड़ रुपये पर और अडाणी ट्रांसमिशन का 7,730.36 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,38,572.68 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 7,248.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,33,854.18 करोड़ रुपये रही. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,618.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,074.22 करोड़ रुपये पर आ गया.

इनमें गिरावट

एचडीएफसी (HDFC) के मूल्यांकन में 2,551.25 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,41,501.59 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 432.88 करोड़ रुपये घटकर 4,34,913.12 करोड़ रुपये रह गई. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, अडाणी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. (इनपुट: भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news