Maruti Suzuki ने अपनी कारों की कीमत में वृद्धि का फैसला ऐसे समय में किया है, जब महामारी की मार झेल रहे ज्यादातर लोगों ने निजी वाहनों से सफर को प्राथमिकता देते हुए कारों की खरीद बढ़ाई है. ऐसे में मारुति का ये कदम लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है, कंपनी को भी इसका खामियाजा भुगता पड़ सकता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को कहा कि उसने बढ़ती इनपुट लागत के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए चुनिंदा मॉडलों की कीमत 34 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं.
कंपनी (Maruti Suzuki) ने कहा कि नई कीमतें 18 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के दाम में वृद्धि अलग है. सबसे ज्यादा 34 हजार रुपये की वृद्धि की गई है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किन मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि चुनिंदा मॉडलों के कुछ संस्करणों को छोड़ कंपनी ने लगभग हर मॉडल के दाम बढ़ाए हैं.
बता दें कि कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में वृद्धि का फैसला ऐसे समय में किया है, जब महामारी की मार झेल रहे ज्यादातर लोगों ने निजी वाहनों से सफर को प्राथमिकता देते हुए कारों की खरीद बढ़ाई है. ऐसे में मारुति का ये कदम लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है, कंपनी को भी इसका खामियाजा भुगता पड़ सकता है. मारुति के पास अभी एंट्री लेवल कार ऑल्टो है, जिसकी कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं मल्टीपर्पज एक्सएल6 की कीमत 11.52 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-Aadhaar में बदलाव अब चुटकियों का काम! घर बैठे अपडेट करें नाम, पता, जन्मतिथि, जानिए तरीका
बता दें कि नवंबर में मारुति की कारों की घरेलू बिक्री 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह बिक्री 135775 कारों की रही थी. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 139133 कारें बेची थीं. हालांकि निर्यात को मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 1.7 फीसदी बढ़ी है. नवंबर में कंपनी ने कुल मिलाकर 153223 कारें बेची, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 150630 कारों का था.
LIVE TV