Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar कार्ड के बिना आजकल कोई भी काम होना मुश्किल है. ज्यादातर कामों के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है. लेकिन कई लोगों को मुश्किल तब आती है जब उनकी जानकारियां दूसरे डॉक्यूमेंट्स से मैच नहीं करती. तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपके आधार में किसी जानकारी का मिसमैच है तो आप उसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं.
आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं या फिर उसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां बदलना चाहते हैं, तो आप घर बैठे आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार केंद्र जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, UIDAI (The Unique Identification Authority of India) द्वारा दी गई सुविधा के अनुसार घर से ही आधार में कई बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी भी कुछ बदलाव और सुविधाएं ऐसी हैं, जिनके लिए आपको आधार कार्ड केंद्र पर जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Maruti Price Hike: मारुति ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए, 34,000 रुपये तक महंगी हुईं कारें
आपको बता दें कि अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर आधार कार्ड में आप अपना नाम, पता, DoB, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और भाषा को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा परिवार/अभिभावक के डिटेल या बायोमेट्रिक अपडेट जैसे बाकी काम के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.
ध्यान रहे की यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर किया है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसके लिए OTP की जरूरत पड़ेगी, जो आधार के साथ जुड़ा हुआ है. इस वजह से आधार में अपडेट कराने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है.
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको ‘MY Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Update Your Aadhaar’ पर जाना होगा.
3. इसके बाद ‘Update your Demographics Data Online’ पर क्लिक करना होगा.
4. यहां क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे.
5. इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
6. अब यहां आप ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
7. नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा
8. इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा.
9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
10. अब नए खुले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
11. नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
12. इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा.
13. सारे डीटेल्स फीड करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आयेगा और उसे आपको वेरीफाई करना होगा. इसके बाद सेव चेंज कर देना है.
ध्यान रखें कि नाम को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए. आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PNB खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! अब इन ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
VIDEO