Anjali Merchant Networth: अमन मजीठिया से शादी करने वाली अंजलि मर्चेंट मजीठिया अपने फैमिली बिजनेस में अहम जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अमेरिका से पढ़ाई करने वाली अंजलि मर्चेंट कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
Trending Photos
Radhika Merchant Sister: दो महीने भी पूरे नहीं हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं. इस ग्रांड मैरिज सेरेमनी में हाई- प्रोफाइल मेहमानों के लिए खास इंतजाम किये गए थे. दुल्हन की बड़ी बहन और अनंत अंबानी को जीजू-जीजू कहकर बुलाने वाली अंजलि मर्चेंट मजीठिया और उनके पति अमन मजीठिया ने भी शादी में शिरकत की थी. साल की सबसे ज्यादा चर्चित रही इस शादी को लेकर फैंस भी इतने क्रेजी थे कि उन्होंने तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार किया. शादी के दौरान राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट पर भी कैमरों की नजर लगी रही. अमेरिका से पढ़ाई करने वाली अंजलि बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
अंजलि मर्चेंट के बारे में
वीरेन और शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट मजीठिया अपने फैमिली बिजनेस में अहम भूमिका निभाती हैं. वह बहन राधिका के साथ एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. अंजलि की एजुकेशन चुनिंदा संस्थानों से हुई है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग द कैथेड्रल से शुरू की और बाद में जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई की. अंजलि ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स में स्थित बाबसन कॉलेज से एंटरप्रिन्योरशिप एंड स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट से बीएससी की. इसके बाद उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया. उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया से भी पढ़ाई की है. यहां उन्होंने इकोनॉमिक्स, ग्लोबल स्टडीज और लेंग्वेज संबंधित फील्ड प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया. पढ़ाई के दौरान अंजलि ने भारत, कनाडा, स्पेन, सिंगापुर, चीन और जापान समेत 12 देशों की यात्रा की.
अंजलि मर्चेंट की नेटवर्थ
अंजलि मर्चेंट की टोटल नेटवर्थ को लेकर सही जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन उनकी नेटवर्थ का अनुमान परिवार की वित्तीय स्थिति से लगाया जा सकता है. राधिका और अंजलि के पिता वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है, वहीं उनकी मां शैला मर्चेंट की संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपये है. एनकोर हेल्थकेयर, फैमिली बिजनेस का सालाना टर्नओवर करीब 200 करोड़ रुपये और कुल नेटवर्थ करीब 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. मर्चेंट फैमिली के पास कुल संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपये आंकी गई है.
अंजलि मर्चेंट ने साल 2020 में अमन मजीठिया से शादी की. अमन मजीठिया पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने ऑनलाइन रिटेल ब्रांड वेटली की शुरुआत की और एनकोर हेल्थकेयर में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम करती हैं. अंजलि और अमन के एक बेटा है. अंजलि ने अपनी लाइफ का ज्यादा समय फैमिली बिजनेस में ही दिया है. 2021 में EHPL बोर्ड में शामिल होने से पहले उन्होंने कंपनी के अंदर ही अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाईं. 2014 से 2016 तक उन्होंने जीएम बिजनेस डेवलपमेंट की जिम्मेदारी निभाई. इससे पहले 2012 से 2014 तक मैनेजर मार्केटिंग के रूप में काम किया.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!