माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन पेश किया, पढ़ें खास फीचर्स
Advertisement

माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन पेश किया, पढ़ें खास फीचर्स

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने दो नए उपकरण लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल पेश किए हैं। इनकी कीमत 43,699 रुपये है। ये स्मार्टफोन नए विंडोज 10 आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं।  इस साल जुलाई में माइक्रोसाफ्ट ने कंप्यूटरों व टैबलेट्स के लिए विंडोज 10 पेश किया था। कॉर्टाना तथा माइक्रोसाफ्ट एज जैसे नए फीचर्स वाले नई आपरेटिंग प्रणाली कंपनी द्वारा उन ग्राहकों को वापस लाने का प्रयास है। 

फोटो साभार-ऑनलाइन शॉ़पिंग साइट

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने दो नए उपकरण लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल पेश किए हैं। इनकी कीमत 43,699 रुपये है। ये स्मार्टफोन नए विंडोज 10 आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं।  इस साल जुलाई में माइक्रोसाफ्ट ने कंप्यूटरों व टैबलेट्स के लिए विंडोज 10 पेश किया था। कॉर्टाना तथा माइक्रोसाफ्ट एज जैसे नए फीचर्स वाले नई आपरेटिंग प्रणाली कंपनी द्वारा उन ग्राहकों को वापस लाने का प्रयास है। माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विंडोज 10 के साथ हमने पर्सनल कंप्यूटिंग का ऐसा दौर शुरू किया है जो आसान तरीके बातचीत करने में मदद करेगा। यह मोबाइल फर्स्ट, क्लाउड फर्स्ट वर्ल्ड में अधिक सुरक्षित होगा। लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल भारत में पहले लूमिया फोन हैं जिनमें विंडोज 10 पहले से जुड़ा होगा।

ये हैं खास फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 में 5.2 इंच स्क्रीन है। QHD (2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी देती है। इसके साथ, ये 564ppi (पिक्सल पर इंच) डेनसिटी भी देती है। दूसरी तरफ, माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL की 5.7 इंच स्क्रीन है, QHD (2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी देती है।  इसके साथ, ये 518ppi (पिक्सल पर इंच) डेनसिटी भी देती है। डेनसिटी के मामले में लुमिया 950 ज्यादा बेहतर है। दोनों हैंडसेट में स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

Trending news