Sukanya Samriddhi या PPF जैसी स्कीम में लगा है पैसा तो करोड़ों लोगो को सरकार देगी खुशखबरी, अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव!
Advertisement

Sukanya Samriddhi या PPF जैसी स्कीम में लगा है पैसा तो करोड़ों लोगो को सरकार देगी खुशखबरी, अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव!

Small Savings Scheme interest rate: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आपको जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार के ऐलान के बाद में इस स्कीम में पैसा रखने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है.

Sukanya Samriddhi या PPF जैसी स्कीम में लगा है पैसा तो करोड़ों लोगो को सरकार देगी खुशखबरी, अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव!

Small Savings Scheme: अगर आपने भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme interest rate) में पैसा लगा रखा है तो केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आपको जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार के ऐलान के बाद में इस स्कीम में पैसा रखने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है. बता दें पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि (sukanya samriddhi yojana) जैसी छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इसका फायदा मिलेगा. 

ब्याज में हो सकता है इजाफा
केंद्र सरकार की ओर से स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही की जाती है. माना जा रहा है कि सरकार अक्टूबर महीने में यानी दिवाली से पहले लाखों निवेशकों को खुशखबरी दे सकती है. सरकार अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में छोटी बचत योजाओं पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा कर सकती है. 

27 महीनों से ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव
केंद्र सरकार की ओर से हर तिमाही इन स्कीम के ब्याज की समीक्षा की जाती है, लेकिन कोरोना काल के बाद से लगातार इन स्कीमों के ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. पिछले 27 महीने से ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. 

क्या की जा रही है उम्मीद?
आपको बता दें आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव अप्रैल-जून 2020 में किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी सिक्योरिटीज (G-sec) यील्ड बढ़ने की वजह से ब्याज दरों में इस बार इजाफा हो सकता है. बता दें इन्ही बॉन्ड के आधार पर सरकार ब्याज दरों में कटौती या फिर इजाफा करती है. 

इस समय कितना मिल रहा किस स्कीम पर फायदा-
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) - 7.1 फीसदी 
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)- 7.4 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) -7.6 फीसदी
5 साल की आरडी - 5.8 फीसदी
वन ईयर टर्म डिपॉजिट स्कीम -5.5 फीसदी
सेविंग डिपॉजिट ब्याज दर- 4 फीसदी 
टर्म डिपॉजिट 1 से 5 साल तक ब्याज दर- 5.5-6.7 फीसदी

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news