Economy: भारत की कितनी रहने वाली है ग्रोथ रेट? Moody's ने अब जारी किया ये अनुमान
Advertisement
trendingNow11952084

Economy: भारत की कितनी रहने वाली है ग्रोथ रेट? Moody's ने अब जारी किया ये अनुमान

Economy: भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत की अर्थव्यवस्था पर अब मूडीज ने अपना अनुमान सामने पेश किया है. इसको लेकर मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखा है. आइए जानते हैं पूरा अपडेट...

Economy: भारत की कितनी रहने वाली है ग्रोथ रेट? Moody's ने अब जारी किया ये अनुमान

Indian Economy: भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसको लेकर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अपना अनुमान पेश कर दिया है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी.

भारत की अर्थव्यवस्था

प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रहने से मूडीज ने अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है. मूडीज ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2023 में करीब 6.7 प्रतिशत, 2024 में 6.1 प्रतिशत और 2025 में 6.3 प्रतिशत बढ़ेगी.’’

भारत की आर्थिक वृद्धि

भारत की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही है, जो मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी. घरेलू खपत और ठोस पूंजीगत व्यय और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में तेजी से देश की आर्थिक वृद्धि मजबूत रही है. मूडीज ने कहा, ‘‘ मजबूत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह, बढ़ती वाहन बिक्री, बढ़ता उपभोक्ता भरोसा तथा दोहरे अंक की ऋण वृद्धि से पता चलता है कि मौजूदा त्योहारी सीजन के बीच शहरी उपभोग मांग जुझारू बनी रहेगी. हालांकि, ग्रामीण मांग जिसमें सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं वह असमान मानसून के कारण चिंता का विषय बनी हुई है. इससे फसल की पैदावार और कृषि आय कम हो सकती है.’’

मुद्रास्फीति

मूडीज ने कहा कि हालांकि मुख्य मुद्रास्फीति भी अगस्त में 4.8 प्रतिशत से कम होकर 4.5 प्रतिशत हो गई, लेकिन असमान मौसम और भूराजनीतिक अनिश्चितता के बीच खाद्य और ऊर्जा की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जाने के जोखिम को लेकर रिजर्व बैंक सतर्क रुख अपनाएगा. (इनपुट: भाषा)

Trending news