Share Market: शेयर बाजार में कोई शेयर ऊपर जाता है तो कई शेयर नीचे जाता है. वहीं मार्केट में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार अपने निवेशकों को फायदा करा रहे हैं तो वहीं कुछ शेयर ऐसे भी जो लगातार अपने निवेशकों का पैसा डूबा रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने करीब एक महीने से निवेशकों का पैसा डुबाया है.
Trending Photos
MRF Share Price: नए साल की शुरुआत के बाद से लोगों को शेयर मार्केट से काफी उम्मीद हैं. बाजार में हर कारोबारी दिन हजारों शेयरों में कारोबार किया जाता है. इस दौरान कई कोई शेयर ऊपर जाता है तो कई शेयर नीचे जाता है. वहीं मार्केट में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार अपने निवेशकों को फायदा करा रहे हैं तो वहीं कुछ शेयर ऐसे भी जो लगातार अपने निवेशकों का पैसा डूबा रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने करीब एक महीने से निवेशकों का पैसा डुबाया है.
एमआरएफ
दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रह हैं, उस कंपनी का नाम MRF है. MRF का शेयर का दाम भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं एमआरएफ का शेयर पिछले एक महीने में 6 हजार अंकों से ज्यादा गिरा है.
एमआरएफ शेयर
पिछले एक महीने में एमआरएफ का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरा है. 5 दिसंबर 2022 को एमआरएफ के शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 94673.70 रुपये था. हालांकि इसके बाद से ही शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं अब 4 जनवरी 2023 को शेयर 88 हजार के थोड़ा सा ऊपर ट्रेड कर रहा है.
एमआरएफ शेयर प्राइज
4 जनवरी 2023 को एमआरएफ के शेयर ने एनएसई पर 88429.95 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर के दाम में 6243.73 अंक (6.60%) की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ निवेशकों का भी एक महीने में करोड़ों रुपया स्वाहा हो गया है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं