Muhurat Trading पर खरीदें ये 4 शेयर, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश, निवेशक हो सकते हैं मालामाल
Advertisement
trendingNow11408913

Muhurat Trading पर खरीदें ये 4 शेयर, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश, निवेशक हो सकते हैं मालामाल

Muhurat Trading in Share Market: इस बार 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. मुहूर्त ट्रेडिंग और लॉन्ग टर्म के लिहाज से एसएमसी प्राइवेट वेल्थ के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर और एसएमसी ग्रुप के डायरेक्टर आयुष अग्रवाल ने 4 शेयर सुझाए हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग

Muhurat Trading Time: शेयर मार्केट में दिवाली (Diwali) काफी मायने रखती है. दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का आयोजन भी किया जाता है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग को काफी खास मानते हैं और इस दिन ट्रेडिंग में हिस्सा जरूर लेते हैं. वहीं इस बार 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. मुहूर्त ट्रेडिंग और लॉन्ग टर्म के लिहाज से एसएमसी प्राइवेट वेल्थ के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर और एसएमसी ग्रुप के डायरेक्टर आयुष अग्रवाल ने 4 शेयर सुझाए हैं, जो कि इस प्रकार से हैं...

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है जो थोक पक्ष पर वाणिज्यिक और निवेश बैंकिंग और खुदरा पक्ष पर लेनदेन / शाखा बैंकिंग को कवर करने वाली बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है. एचडीएफसी बैंक के आगे बढ़ने की उम्मीद है. इसके कारण हैं- निरंतर मजबूत व्यापार गति, हाई यील्ड सेगमेंट से बढ़ते योगदान, स्थिर मार्जिन आउटलुक और एचडीएफसी और एचडीएफसीबी विलय से तालमेल.

Krsnaa Diagnostic
Krsnaa भारत में सबसे तेजी से बढ़ते डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाताओं में से एक है, जो पूरे भारत में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों को इमेजिंग (रेडियोलॉजी सहित), पैथोलॉजी / क्लिनिकल लैबोरेटरी और टेली-रेडियोलॉजी सेवाओं जैसी प्रौद्योगिकी-सक्षम डायग्नोस्टिक सेवाओं की पेशकश करता है. Krsnaa Diagnostic कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करता है. हाल ही में कंपनी ने पूरे भारत में 600 डायग्नोस्टिक्स केंद्र शुरू करने के साथ बी2सी व्यवसाय में प्रवेश करने की घोषणा की है. प्रबंधन को उम्मीद है कि कंपनी अगले 3 वर्षों में अपने राजस्व में 2x और शुद्ध लाभ में 3x की वृद्धि करेगी और अगले वर्ष 25% + RoCE प्राप्त करने का विश्वास करती है.

PSP Projects
पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड भारत में औद्योगिक, संस्थागत, सरकारी, सरकारी आवासीय और आवासीय परियोजनाओं में निर्माण और संबद्ध सेवाओं की एक विविध रेंज की पेशकश करने वाली एक निर्माण कंपनी है. 30 सितंबर, 2022 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 5,081 करोड़ रुपये थी (टीटीएम राजस्व का 2.9 गुना). मजबूत और विविध ऑर्डर बुक की स्थिति, हेल्दी बिडिंग पाइपलाइन और ऑर्डर इंफ्लो, निर्माण क्षेत्र में उभरते अवसरों, कुशल और समय पर निष्पादन के कारण कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 25% के राजस्व के लिए मार्गदर्शन किया है.

Embassy Office REIT
Embassy Office Parks भारत का पहला सूचीबद्ध REIT है जो आठ उच्च गुणवत्ता वाले Office Parks  और चार प्रमुख शहर केंद्र कार्यालय भवनों का मालिक है, जिसमें 33.4msf पूर्ण पट्टे पर देने योग्य क्षेत्र और 7.1msf की निर्माणाधीन और विकास पाइपलाइन है. कार्यालयों के अलावा, आरईआईटी के पास तीन परिचालन होटल हैं, एक निर्माणाधीन होटल है. वहीं आरईआईटी ने सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध परिचालन आय में 13% की वृद्धि के साथ 703.8 करोड़ रुपये की जानकारी दी है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news