Reliance Jio: मुकेश अंबानी के सामने टिक न पाई चीनी कंपनियां, सबको पछाड़ इस मामले में रिलायंस जियो बनी दुनिया की नंबर 1 कंपनी
Advertisement
trendingNow12345182

Reliance Jio: मुकेश अंबानी के सामने टिक न पाई चीनी कंपनियां, सबको पछाड़ इस मामले में रिलायंस जियो बनी दुनिया की नंबर 1 कंपनी

Reliance Jio New Record: रिलायंस जियो ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. डेटा खपत के मामले में  Jio ने सबको पीछे छोड़ दुनिया के नंबर वन नेटवर्क का खिताब हासिल कर लिया है. रिलायंस जियो चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है. बता दें कि रिलायंस जियो के पास 49 करोड़ का कस्टमर बेस है

Mukesh Ambani

Reliance Jio New Record: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  की कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब  डेटा यूज के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर 1 कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है. जियो के तिमाही नतीजों में इस बात का खुलासा गया है. जियो नेटवर्क पर डाटा खपत तिमाही में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से आगे निकल गई है.

मुकेश अंबानी की कंपनी के नाम नया रिकॉर्ड  

रिलायंस जियो ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. डेटा खपत के मामले में  Jio ने सबको पीछे छोड़ दुनिया के नंबर वन नेटवर्क का खिताब हासिल कर लिया है. रिलायंस जियो चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है. बता दें कि रिलायंस जियो के पास 49 करोड़ का कस्टमर बेस है. जिसनमें 4 करोड़ ग्राहक बीते साल जियो से जुड़े हैं.  

चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ा 

रिलायंस जियो की ओर से ये जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि वो डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड चीनी कंपनियों के नाम था. कंपनी की ओर से बताया गया कि प्रति जियो के कस्टमर्स का प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गया है. जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार जियो का डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट पर पहुंच गया. तो कि बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब गीगाबाइट थी. जियो के 5G ग्राहकों की संख्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर चीन को छोड़ दें तो यह नंबर दुनिया में सबसे बड़ा है

कितनी है जियो के ग्राहकों की संख्या 

जियो ने लॉन्चिंग के साथ ही फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा जैसे कई ऐसे प्लान लॉन्च किए, जिसने कुछ ही सालों में उसे देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बना दिया. जियो तो  कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है. जियो के पास 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं. डेटा खपत के मामले में जहां जियो वर्ल्ड की नंबर 1 कंपनी बन गई तो वहीं 5जी सर्विसेज के मामले में वो चीन से बस एक कदम पीछे है. जियो की कमान मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी संभालते हैं. रिलायंस जियो को बड़ा बनाने में वो लगातार जुटे हुए हैं.  

Trending news