मुकेश अंबानी को ₹1,36,12,91,67,000 की चपत तो अनिल अंबानी के हाथ लगा जैकपॉट, कुछ ही घंटों में छाप दिए ₹4000 करोड़
Advertisement
trendingNow12461253

मुकेश अंबानी को ₹1,36,12,91,67,000 की चपत तो अनिल अंबानी के हाथ लगा जैकपॉट, कुछ ही घंटों में छाप दिए ₹4000 करोड़

Mukesh Ambani Vs Anil Ambani: बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई सूनामी का असर अरबपतियों की संपत्ति पर दिखा है. शेयर बाजार  में जारी उठापटक के चलते एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की संपत्ति को बड़ा झटका लगा है. कुथ ही घंटों में उनकी संपत्ति 1.62 अरब डॉलर गिर गई.

Mukesh Ambani vs Anil ambani

Mukesh Ambani Vs Anil Ambani: बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई सूनामी का असर अरबपतियों की संपत्ति पर दिखा है. शेयर बाजार  में जारी उठापटक के चलते एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की संपत्ति को बड़ा झटका लगा है. कुथ ही घंटों में उनकी संपत्ति 1.62 अरब डॉलर गिर गई. शेयर मार्केट में बीते हफ्ते गिरता ही रहा और सेंसेक्स 4,000 अंक से अधिक गिर गया. इस गिरावट के चलते जहां निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए तो वहीं एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति को 1.62 अरब डॉलर का झटका लगा. उनकी संपत्ति करीब 13,612 करोड़ रुपये तक घट गई. एक तरफ मुकेश अंबानी को झटका लगा तो वहीं अनिल अंबानी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. 

अनिल अंबानी का भौकाल, कर रहे बंपर कमाई  

अनिल अंबानी की कंपनियों ने जब से कर्ज को कम किया है, या खत्म किया है उनकी दौलत  लगातार बढ़ने लगी है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर और रिलायंस  इंफ्रा के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. रिलायंस पावर ने कर्ज मुक्त होने के साथ ही  कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट पर बने हुए हैं. बीते 10 दिन में कंपनी के शेयर 36 रुपये से बढ़कर 53.64 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस शेयर की बदौलत सिर्फ निवेशकों को ही नहीं अनिल अंबानी को भी तगड़ा फायदा हो रहा है. 10 दिन में इस कंपनी की वैल्यू 4000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई है.  

20 हजार करोड़ की वैल्यू  

10 दिन पहले अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का मार्केट कैप जहां 16 हजार करोड़ रुपये था, वो अब बढ़कर 20 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया है. अनिल अंबानी की जो कंपनी बंद होने के कगार पर भी वो अब पैसे बनाने लगी है. सितंबर का महीना अनिल अंबानी के लिए जैकपॉट साबित हुआ. दिवाली से पहले अनिल अंबानी के लिए चौतरफा खुशियां मिली है. रिलायंस पावर की मार्केट वैल्यू जहां 21551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया तो वगीं रिलायंस इंफ्रा की वैल्यूएशन 13264 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  

अनिल अंबानी को मिलने वाला है 925 करोड़ का चेक, कंपनी के अच्छे दिन शुरू 

भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी के अच्छे दिन आने लगे हैं. अनिल अंबानी की रिलायंस पावर कर्ज मुक्त हो गई है तो वहीं रिलायंस इंफ्रा ने अपना कर्ज 80 फीसदी तक कम कर दिया है. अब उनकी कंपनियों को बड़े आर्डर और निवेशक भी मिलने लगे हैं. शेयर बाजार ऑपरेटर संजय डांगी और इक्विटी निवेशक संजय कोठारी अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर में 925 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं. वहीं रिलायंस पावर को भूटान में   1270 मेगावाट का सोलर एंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स स्थापित करने का आर्डर मिला है. 

मुकेश अंबानी को कितना नुकसान  

मुकेश अंबानी को हुए नुकसान के बाद उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर रह गई है. शेयर बाजार में जारी उठापटक के चलते मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 2.52 फीसदी गिरकर 2775 रुपये पर पहुंच गया.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जियो फाइनेंस के शेयर भी 2.5 फीसदी टूट गया.  

Trending news